हम का मांगी.. हमार घर उजड़ गईल...! पुरानी रंजिश में अपराधियों की गोलियों के शिकार लवकुश और राहुल के परिवार का बुरा हाल, एक की पत्नी है प्रेग्नेंट
Bihar Crime -भोजपुर में बारात लगने से पहले दो लोगों की हत्या मामूली विवाद, बल्कि पुरानी रंजिश के कारण की गई है। बताया गया कि हत्या के इरादे से ही दोनों पर गोली चलाई गई है। इस घटना के बाद दो परिवार की खुशियां बिखर गई है।

Arrah - हमार रजवा के छिन लेलक ए रमवा...ये दो बेटी एवं एक एब्नार्मल बेटे की मां गर्भवती अंजू देवी अपने पति राहुल की हत्या के बाद रो रोकर बोल रही है। राहुल की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है,सभी घर के लोग बेसुध पड़े हुए है। उधर मृत लवकुश की पत्नी सीमा देवी अपने एक बेटा एवं एक बेटी को गोदी में लेकर आरोपियों को फांसी एवं इनकाउंटर करने की मांग कर रही है। राहुल एवं लवकुश की हत्या के बाद दोनों परिवारों में दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। इधर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर शवों को सड़कों के बीचों–बीच रखकर करीब सात घंटा तक ग्रामीण एवं परिजन द्वारा सड़क जाम किया । जाम के दौरान शवों से दुर्गंध आ रही थी,इसलिए अपनी मांग को पूरा करने के लिए परिवार शवों परफ्यूम मारकर बदबू हटा रही थी। लेकिन जाम दौरान परिवार बराबर न्याय की गुहार लगाता रहा और मां बेटे शव को पकड़ कर बिलखती रही।
बारात में जाने को लेकर हुआ था विवाद
दअरसल,रविवार की रात गड़हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत लहरपा गांव में शोध–प्रतिशोध में बारात में जाने के दौरान थार सवार एवं अन्य लोगों विवाद हो गया। इसके बाद हथियारबंद लोगों ने ऑटोमैटिक रायफल एवं अन्य बंदूकों से थार सवार युवकों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया,इस वारदात में थार सवार लहरपा गांव निवासी सुरेश सिंह के 26 वर्षीय पुत्र लवकुश कुमार एवं संजय सिंह के 25 वर्षीय राहुल कुमार की मौत हो गई । जबकि पांच लोग गोलीबारी में जख्मी हो गए है। वारदात के समय हथियाबंद बदमाशों के द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की जा रही थी,गोली एवं छर्रा से जख्मी लोग खून से लथपथ नंगे पांव गली में करीब 600 मीटर दूर भागते रहे,जयमाल में आए महिलाएं,बच्चे एवं बूढ़े लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे थे। अफरा–तफरी में आधा दर्जन से अधिक लोग गिरकर चोटिल हो गए, हालांकि डर के माहौल में किसी ने अस्पताल में जाकर इलाज कराने की कोशिश नहीं की। वारदात का गवाह सड़कों पर बिखरे जूता,चप्पल एवं थार के टूटे शीशे से बयान हो रही थी । बताया जाता है कि तीन सालों तक दोनों की मारने की रेकी की गई थी। इसके बाद शोध–प्रतिशोध में बदला लेने की बात बताई जा रही है।
राहुल को मिल रही थी मारने की धमकी
मृत युवक राहुल की पत्नी अंजू ने बताया कि गांव के एक बबलू सिंह से कुछ सालों से विवाद चल रहा था। बबलू को 2022 में गोली लगी थी उस मामले में मेरे पति जेल गए थे। जेल से आने के बाद बबलू के लोग मेरे पति के पीछे लगे हुए थे। कुछ दिन पहले साजिश के तहत गाड़ी से इनके बाइक में धक्का मार दिया गया था,उस घटना में पति राहुल को काफी चोट भी आई थी । लेकिन जान बच गई थी,उसके बाद बावजूद भी बराबर मारने की धमकी दी जा रही थी। रविवार की देर शाम कुछ भी बोले घर से बाराती जाने के लिए निकल गए। उसी दौरान उन्हें गोली मार दी गई। मेरे पति राहुल हमसे कुछ नहीं बताते थे।
अंजू ने बताया कि उसकी शादी पांच साल पूर्व 2019 में हुई थी। एक एब्नार्मल बेटा एवं दो बेटी है। अभी पांच महीने की गर्भवती है। अंजू ने पति के मौत के बाद पूरी तरह टूट गई है,उसने किसी से कोई इच्छा नहीं रखा है सिर्फ एक ही शब्द बोल रही की ’ हम का मांगी.. हमार घर उजड़ गईल । सिर्फ यही चाहती हूं कि जान के बदले जान से मिले ।बिहार सरकार मेरे बच्चों को पालन–पोषण में मदद करें।
लवकुश की पत्नी ने बतायी हत्या की पूरी कहानी
मृत युवक लवकुश की पत्नी सीमा ने बताया 2022 में मेरे पति को बबलू सिंह ने गोली लगने के एवज में जेल भेजवाया था। बबलू हमारे घर आते जाते थे। एक वक्त मेरे बाबा बबलू के घर का खर्चा उठाते थे । जेल से आने के बाद बबलू सिंह ने कहा था कि जो हुआ,अब आगे से नहीं होगा। अब लवकुश को कुछ नहीं करेंगे,अब हमलोग साथ में रहेंगे । इसी बीच परिवार वालों ने पति लवकुश को बाहर जयपुर कमाने भेज दिया था। इसी बीच गांव के कमलेश सिंह की बेटी की शादी में वीडियोग्राफी करने के लिए दोस्तों ने दो दिन पहले बुलाया था। जयमाल के दौरान वीडियो बना रहे थे,इसी बीच कुछ लोगों के द्वारा राहुल को मारने के लिए खदेड़ा गया । उसके बाद राहुल ने मेरे पति को फोन कर बाहर बुलाया,उसी बीच जयमाल के पास लोगों ने पहले मेरे पति लवकुश को रायफल से गाल पर गोली मार दी। जिससे उनका पूरा जबड़ा फट गया था । इसके बाद राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मेरे एक बेटी आराध्या(4) एवं एक बेटा आशीष(3) साल का है। अब इनलोगों का देखभाल कौन करेगा । घर में कौन लोग करेगा,बच्चों के दादा बूढ़े है,इनके बाद मेरा कोई नहीं है। बस मुझे मेरे पति को मारने वाले को फांसी देने काम करे सरकार।
गाड़ी से खींचकर लवकुश को मारी गोली
लवकुश की साढ़ू की बेटी रीना ने बताया कि लवकुश कमलेश की बेटी की शादी था,उसी में वीडियोग्राफी करने के लिए आए थे । राहुल थार से जा रहा था, इसी बीच राहुल ने फोन पर कहा कि जल्दी आओ कोई मुझे मारने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद लवकुश बचाने के लिए कुछ दूर पर आए और थार में बैठ गए । इसी बीच गाड़ी से खींचकर लवकुश को एक बार रायफल से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। जैसे राहुल भाग रहा था,तभी उक्त लोगों के द्वारा पकड़कर लाया गया और फिर 7 राउंड फायरिंग कर गोली मार दी। बताया जाता है उसकी रायफल की कीमत ज्यादा है। बबलू सिंह की गोली लगने के बाद शोध–प्रतिशोध में तीन साल बाद गोली मारकर बदला लिया गया है। नामजद अपने अपने आदमियों को सभी जगह अलर्ट किया रहता था।
पूर्व मुखिया सहित आठ के खिलाफ केस दर्ज
वही गड़हनी थानाध्यक्ष रणबीर कुमार ने बताया कि मृतक राहुल कुमार के पिता संजय कुमार सिंह के बयान पर थाना क्षेत्र के लाहरपा गांव के निवासी सह पंचायत की पूर्व मुखिया प्रेमा देवी के पति रमेश सिंह, उनके बेटे बबलू सिंह सहित आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिक की दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में उनके द्वारा पूर्व के आपसी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। प्राथमिकी दर्ज के उपरांत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अगिआंव पंचायत की पूर्व मुखिया प्रेमा देवी के पति रमेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है एवं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
पुलिस ने माना 20 साल पुराने विवाद में हुई हत्या
इधर पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि रविवार की रात लहरपा गांव में शादी के क्रम में घटना को अंजाम दिया गया है। इसमें दो लोगों की मौत हो गई है। हत्याकांड के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अभी तक दो लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है बाकी अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मूल वजह पूर्व में हुए गोलीबारी की घटना को लेकर देखा जा रहा है। इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त बबलू सिंह के साथ पूर्व में हुए गोलीकांड से जुड़ा हैं। दोनों मृतक अपने गाड़ी थार में थे उसी दौरान हमला किया गया है।
SP ने बताया कि जांच में पता चला है कि 20 से 30 साल से पूर्व से इन लोगों का विवाद चल रहा है। एक बात सामने आ रही है कि मुख्य अभियुक्त होने की बात बताई जा रही है। लेकिन घटना के दौरान उपस्थित होना जरूरी नहीं होता,साजिश भी रचकर वारदात को अंजाम दिया जा सकता है। अलग–अलग एंगल से जांच की जा रही है। तीन टीमों गठन किया गया है जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।
अपनी ही सरकार की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
वहीं इस घटना के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है। भाजपा वाले जिला सचिव जवाहरलाल सिंह ने लहरपा गांव में हुए पिछली जाति के जनसंहार का कड़े शब्दों में निंदा किया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन के सरकार में दलितों, पिछड़ों तथा महिलाओं पर लगातार हमले बढ़े है। सरकार में बिहार को गर्त में धकेल दिया है और सामंती अपराधियों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। जवाहर लाल सिंह ने कहा कि लहरपा गांव की घटना सुनियोजित जनसंहार है। इसलिए हमारी मांग है कि तत्काल हथियारों को गिरफ्तार किया जाए तथा स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। सभी मृतक के आश्रितों को 10-10 लाख मुआवजा दिया जाए और परिवार के लोगों को सुरक्षा की गारंटी दिया जाए। वहीं घटना के बाद आर सांसद सुदामा प्रसाद श्मशान घाट पहुंचे शो यात्रा में शामिल हुए और परिजनों के साथ इस दुख की घड़ी में न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया ।
Report - ashish kumar