Bihar Teacher News : रातों रात वायरल हो गयी बिहार की शिक्षिका नेहा नूपुर, शिक्षा विभाग वाह वाह कर उठा, स्कूल में गाये गीत ने दे दी नयी पहचान

Bihar Teacher News : शिक्षा विभाग की ओर से नामांकन पखवाड़ा चलाया जा रहा है. इसके मद्देनजर शिक्षिका का एक गीत सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. शिक्षा विभाग भी शिक्षिका के इस गीत की सराहना कर चुका है......पढ़िए आगे

 Bihar Teacher News : रातों रात वायरल हो गयी बिहार की शिक्षिका नेहा नूपुर, शिक्षा विभाग वाह वाह कर उठा, स्कूल में गाये गीत ने दे दी नयी पहचान
शिक्षिका का गीत हुआ वायरल - फोटो : ASHISH

ARA : बिहार में शिक्षा विभाग के द्वारा विद्यालय में बच्चों के नामांकन को लेकर नामांकन पखवाड़ा चलाया जा रहा है जिसमें सरकारी विद्यालय में बच्चों के नामांकन को लेकर भोजपुर जिले के पिरो अनुमंडल के उच्च विद्यालय बरॉव के शिक्षिका नेहा नूपुर का एक नामांकन पखवाड़े को लेकर गीत वायरल हो रहा है। शिक्षिका सह कवियीत्री नेहा नूपुर के इस जीत की अब खूब सराहना हो रही है। जिसमें शिक्षिका चैता  गीत के तर्ज पर गीत को गाकर अभिभावकों को जागरुक कर रही है। 

नामांकन पखवाड़े को समर्पित इस गीत का उद्देश्य अभिभावकों को सरकारी विद्यालयों में चल रही योजनाओं के बारे में रोचक ढंग से जानकारी प्रदान करना है। ताकि उन तक सरकार के द्वारा चलाये जा रहे नामांकन अभियान का सन्देश सहज़ व सरल भाषा में पहुंचे और अधिक से अधिक बच्चे का नामांकन सरकारी विद्यालयों में हो सके। बड़े सुंदर ढंग से शिक्षिका ने इस गीत को खुद लिखा है और वह इसको गाकर अभिभावकों को जागरूक करने का काम कर रही है। 

बताते चलें कि दो काव्य संग्रह की रचयिता व व्लॉगर नेहा नूपुर को तत्कालीन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव " बिहार की बेटी " कह चुके हैं। वही शिक्षिका नेहा नूपुर का लिखा हुआ कई कविता सुर्खियां बटोर चुका है और अब यह गीत खूब वायरल हो रहा है। जिसकी शिक्षा विभाग ने भी सराहना की है। 

आरा से आशीष की रिपोर्ट


Editor's Picks