Mahakumbh 2025 : आरा में संपूर्ण क्रांति और कुंभ एक्सप्रेस के शीशे तोड़े, इमरजेंसी विंडो को उखाड़ने का प्रयास, महाकुंभ जाने वाले यात्रियों ने जमकर मचाया उत्पात

Mahakumbh 2025 : आरा रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया।....

Mahakumbh 2025
यात्रियों ने संपूर्ण क्रांति और कुंभ एक्सप्रेस के शीशे तोड़े- फोटो : social Media

Mahakumbh 2025 : आरा रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों ने संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के दरवाजे नहीं खुलने पर हंगामा किया। यह घटना शनिवार को उस समय हुई जब ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 40 मिनट की देरी से आई थी और प्लेटफार्म पर केवल दो मिनट का स्टॉपेज था। यात्रियों की भारी भीड़ के कारण स्थिति अत्यंत तनावपूर्ण हो गई।

जब यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़े, तो कुछ बोगियों के दरवाजे बंद थे, जिससे कई लोग ट्रेन में चढ़ नहीं पाए। इस नाराजगी के चलते यात्रियों ने एसी बी-थ्री कोच के शीशे को तोड़ दिया। इस दौरान प्लेटफार्म पर अफरातफरी मच गई और आरपीएफ  ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया।

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के बाद कुंभ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आई, जिसके इमरजेंसी विंडो को भी कुछ यात्रियों ने उखाड़ने का प्रयास किया। हालांकि, समय रहते उन्हें रोका गया। आरा रेलवे स्टेशन पर उस दिन यात्रियों की संख्या इतनी अधिक थी कि प्लेटफार्म पर पैर रखने की जगह नहीं थी। कई यात्री अपनी सीट तक पहुँचने में असमर्थ रहे और कुछ ने चेन पुलिंग कर ट्रेनों को रोकने का प्रयास किया। 


Editor's Picks