Bihar Road Accident : बगहा में दीवार से टकराई अनियंत्रित कार, एक व्यक्ति की हुई मौत, तीन गंभीर रूप से हुए जख्मी

BETTIAH : बगहा के रामनगर में भीषण सड़क दुर्घटना में एक शख़्स कि दर्दनाक मौत हो गईं है जबकि तीन लोग बुरी तरह जख़्मी हो गये हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफ़री मच गईं। घटना रामनगर-लौरिया मुख्य मार्ग के बर्गजवा पकड़ी चौक कि है। जहाँ एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे ईट की ढ़ेर से टकरा गईं। 

इस घटना में  कार में सवार तीन व्यक्ति जख्मी हो गए हैं। और एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसा घने कोहरे के बीच नियंत्रण खोने के कारण होने की सम्भावना जताई गईं है। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गईं। कार सवार मृतक़ कि पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के धोक़राहा पंचायत अंतर्गत बिसुनपुरवा गाँव निवासी मुख़्तार देवान के पुत्र इरसाद देवान के रूप में हुई है।

हालांकि घटना के सही कारणों कों लेकर अभी प्रशासनिक स्तर पर कोई खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन पुलिस मामले कि छानबीन में जुटी है। 

बता दें की दुर्घनाग्रस्त कार का रजिस्ट्रेशन नंबर BR 22 BQ 1508  है जो सफ़ेद रंग की बताई गईं है। लिहाजा पुलिस कार कों जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट