Bihar Crime : भागलपुर पुलिस ने लोन देने के नाम पर साइबर ठगी करनेवाले गिरोह का किया खुलासा, तीन महिलाओं सहित चार शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार
Bihar Crime : भागलपुर पुलिस ने लोन देने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.....पढ़िए आगे

BHAGALPUR : जिले के साइबर थाना ने साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। ऑनलाइन लोन देने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने महज छह घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल साइबर ठगी का आवेदन प्राप्त होते ही भागलपुर साइबर थाना ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। 21 अप्रैल को ऑनलाइन लोन देने के नाम पर झांसा देकर ठगी और पैसे मांगने गए लोगों को बंधक बनाने की सूचना मिलते ही पुलिस ने वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया।
छापेमारी के दौरान पता चला कि गिरोह ने माला देवी से आठ लाख रुपये, पार्वती देवी से चार लाख रुपये, पूनम देवी से डेढ़ लाख रुपये, गुड़िया देवी से एक लाख रुपये, अजमेरी खातून से पचास हजार रुपये, निसा खातून से पैंतीस हजार रुपये, सरिता देवी से बीस हजार रुपये और कणिय खातून से दस हजार रुपये की ठगी की थी। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने रवि शेखर, सुलेखा देवी, गुड़िया देवी और सुनीता देवी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन, एफआरबी लिमिटेड ऑफ इंडिया के 42 बॉन्ड पेपर और 21 गेट पास बरामद किए गए हैं।
भागलपुर साइबर डीएसपी कनिष्ट श्रीवास्तव ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील भी करते हुए कहा कि किसी भी ऑनलाइन लोन या ऑफर के झांसे में आने से पहले पूरी तरह जांच-परख कर लें।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट