Bhagalpur News: सुल्तानगंज थाना के टॉप-10 अपराधी रंजीत यादव उर्फ कनबुचचा गिरफ्तार, STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता

Bhagalpur News: रंजीत यादव पर हत्या और आर्म्स एक्ट सहित कुल 16 गंभीर मामले दर्ज थे।

Sultanganj News
Sultanganj News- फोटो : news4nation

Bhagalpur News: भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के टॉप-10 अपराधियों में शामिल कुख्यात रंजीत यादव उर्फ कनबुचचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ और सुलतानगंज थाना की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए नाथनगर थाना क्षेत्र के करेला गांव से रंजीत यादव उर्फ कनबुचचा दबोचा लिया है।

रंजीत यादव पर हत्या और आर्म्स एक्ट सहित कुल 16 गंभीर मामले दर्ज थे। लंबे समय से फरार चल रहे रंजीत यादव की तलाश में पुलिस कई दिनों से प्रयासरत थी। गिरफ्तारी के बाद सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर इसकी पुष्टि की सिटी एसपी ने बताया कि रंजीत यादव की गिरफ्तारी अपराध पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ी सफलता है पुलिस अब उससे जुड़े अन्य मामलों की भी जांच कर रही है।

भागलपुर से balmukund kumar की रिपोर्ट


Editor's Picks