Bhagalpur News: हाशिये पर है बिहार में शराबबंदी कानून! थानाक्षेत्र में शराब मिलने पर अधिकारी पर गिरेगी गाज, सरकार का झूठा साबित हो रहा फरमान
बिहार में शराबबंदी के लगभग एक दशक बाद भी भागलपुर जैसे जिलों में ब्रांडेड शराब की होम डिलीवरी और नालों में बोतलें मिलना कानून की नाकामी की गवाही दे रहा है।

Bhagalpur News: सूबे में शराबबंदी को लगभग एक दशक बीतने को है। लेकिन शराब का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है। पुलिस, एसएसबी व उत्पाद विभाग की टीमें शराब के कारोबार व पियक्कड़ों के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चला रही है। बावजूद इसके शराब की होम डिलेवरी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती से कम भी नहीं। शराब कारोबारी मोटी रकम के लिए महंगे व ब्रांडेड शराब निर्भीकता पूर्ण लोगों के मकानों तक पहुंचा रहे हैं, वहीं जाम के शौकीन लोग जाम छलका कर खाली बोतलों को नालों में ठिकाना लगा रहे हैं। हैरतनाक यह कि इससे अछूता न केवल भागलपुर का मुफस्सिल व ग्रामीण क्षेत्र ही है बल्कि जिला मुख्यालय के रिहायसी इलाकों के नालों में बिखरी शराब की खाली बोतलें भी इसकी गवाही देते हैं।
जोगसर थानाक्षेत्र की खोल गई पोल
ताजा मामला जिला भागलपुर का है, जब बीते गुरुवार की शाम मूसलाधार बारिश ने जोगसर थानाक्षेत्र की पोल खोल कर रख दिया। और अगले दिन ही थाना से महज 200 मीटर दूर एसएन रोड स्थित मशाकचक में अचानक ही लबे सड़क लोगों के लिए ब्रांडेड व महंगी शराब की दर्जनों बोतलें कौतूहल का विषय बना दिया। गौरतलब है कि थानाक्षेत्र का एसएन रोड की गिनती रिहायशी इलाकों में है, जहां दर्जनों डॉक्टरों के निजी नर्सिंग होम्स के अलावे कई निजी शैक्षणिक संस्थान व रेस्तरां के साथ-साथ व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी है। जहां बड़ी तादाद में ब्रांडेड व महंगी शराब की खाली बोतलों का मिलना सूबे में शराब बंदी कानून की पोल खोल दी है।
ब्रांडेड शराब की आधा दर्जन बोतलें बरामद
बीते साल भी इसी थानाक्षेत्र के संयुक्त भवन परिसर से महंगे व ब्रांडेड शराब की आधा दर्जन बोतलें बरामद की गयी थीं। जबकि इसी भवन के दूसरे तले पर उत्पाद विभाग के डिप्युटी कमिश्नर का दफ्तर भी है, जिनके पास भागलपुर जिला के अलावे कुल सत्रह जिला का भार भी है। अब जबकि बरसात की दस्तक भी होने वाली है, इलाके के नालों की सफाई जारी है। लेकिन सफाई के दौरान नालों से भारी संख्या में कचरों के साथ शराब की खाली बोतलें निकल रहीं है, जिससे सफाई कर्मी भी हैरान व परेशान हैं। यहां हर दिन कचरे के साथ शराब की खाली बोतलें मिल रहीं।
खाली बोतलों ने पानी के बहाव को भी रोका
कई इलाकों में खाली बोतलों ने पानी के बहाव को भी रोक दिया है, जिसमें इसी थानाक्षेत्र के कई रिहायसी व व्यापारिक इलाकों के प्रशासनिक गलियारे के नाले भी शामिल हैं। बहरहाल नालों की सफाई के दौरान शराब की बोतलें निकल रहीं हैं। शराब बंदी की मुहिम पर बड़ा सवाल भी खड़ा कर रहा है। और सरकार के उस फरमान को भी झुठला रहा कि थाना क्षेत्र में शराब मिलने पर संबंधित थाने के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
भागलपुर से balmukund kumar कि रिपोर्ट