shahnawaz hussain statement: शाहनवाज हुसैन का बयान! कहा-'भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शरीफ इंसान, मंगल पांडे सबसे ईमानदार मंत्री'

shahnawaz hussain statement: भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शरीफ इंसान हैं और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सबसे ईमानदार मंत्री हैं। उन्होंने राहुल गांधी की वोट यात्रा को भी नकारा।

शाहनवाज हुसैन का बयान- फोटो : news4nation

shahnawaz hussain statement: हमारे प्रदेश अध्यक्ष शरीफ इंसान है, तो हमारे स्वास्थ्य मंत्री सबसे ईमानदार मंत्री हैं।  यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय  प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने गोपालपुर प्रखंड के भाजपा नेता दिनेश कुवर एवं अवध प्रसाद सिंह के निधन के उपरांत उनके परिजनों से मिलने के बाद पत्रकारों से कहीं। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि पुलिस जिला नवगछिया सहित भागलपुर जिले में वोट यात्रा को लेकर के राहुल गांधी एवं इंडिया गठबंधन के सभी नेता का पैदल मार्च को लेकर के अरे हाथों लिया। उन्होंने कहा कि बिहार में इस यात्रा का कोई महत्व नहीं है। यह यात्रा पर लोभित व्यक्ति टिकट के लोभ में जुट भीड़ जुटा रहे हैं। जनता के द्वारा इस यात्रा को नाकार दिया गया है।

सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हम लोग जिस तरह से पिछले पांच बार विधानसभा में लीड से चुनाव जीते हैं। इस तरह इस बार भी एनडीए गठबंधन चुनाव जीतेगा। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर अपनी मेहनत से जमीन तलाश रहे हैं लेकिन हमारे मंत्री मंगल पांडे ईमानदार हैं और हमारे प्रदेश अध्यक्ष भी शरीफ इंसान हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि हमारा नवगछिया गोपालपुर विधानसभा हो या बिहपुर विधानसभा यह एक अलग ही लगाओ वाला क्षेत्र है, इसलिए यहां हम सुख-दुख में आते हैं। हमारे नेता दिनेश कुमार हो या अवध प्रसाद सिंह वह हमारी चुनाव में काफी मेहनत किए थे। उन लोगों के ही सहयोग से भारतीय जनता पार्टी आगे भरा था इसलिए उनका निधन पार्टी के लिए काफी बड़ा नुकसान है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह उपाध्यक्ष आलोक सिंह, भाजपा नेता से अपेक्षा अध्यक्ष अजय चौधरी गुलाबी सिंह मुकेश राणा राजकुमार रजक आलोक सिंह बंटू मनोज कुवर।

भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट