Bihar politics - गृह मंत्री अमित शाह से मिले शाहनवाज हुसैन, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा

Bihar politics - बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री व पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन ने आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। दोनों के बीच बिहार चुनाव को लेकर लंबी बातचीत हुई है।

New Delhi - भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की । यह मुलाक़ात संसद भवन में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय कक्ष में हुई । सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह से उनकी मुलाक़ात में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत बात हुई । शाहनवाज़ ने कहा कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA भारी जीत की सफलता हासिल करेगी और बिहार में फिर से NDA की मजबूत सरकार बनेगी ।


शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि 8 अगस्त को अमित शाह के बिहार आगमन की तैयारी जोरशोर से चल रही है । पूरा बिहार उनके स्वागत के लिए बेताब है । 8 अगस्त को पुनौरा धाम में अयोध्या की तर्ज पर मां सीता के भव्य मंदिर का शिलान्यास होना है। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री नीतीश भी मौजूद रहेंगे।

सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार की जनता से बहुत प्यार करते हैं और बिहार के विकास को लेकर फ़िक्रमंद एवं निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं । शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पूरा देश सुरक्षित है और तेज गति से आगे बढ़ रहा है। केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार ने बिहार को विकास की असीम ऊँचाई पर ले जाने में सफलता हासिल की है और 2025 के विधानसभा चुनाव के बाद भी एनडीए के नेतृत्व में बिहार का निर्बाध गति से विकास होगा । 

भागलपुर से balmukund kumar की रिपोर्ट