Bihar Crime News : भागलपुर में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, ताला तोड़कर की 4 लाख रूपये कैश सहित बीस लाख के गहनों की चोरी
Bihar Crime News : भागलपुर में बेख़ौफ़ चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया है. इस दौरान चोरों ने 4 लाख कैश सहित बीस लाख के गहनों की चोरी कर ली......पढ़िए आगे
BHAGALPUR : भागलपुर में बेखौफ चोरों ने मूसलाधार बारिश का फायदा उठाते हुए दिनदहाड़े घर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर चार लाख रुपए कैश समेत करीब 20 लाख रूपए के सोने चांदी के जेवरात उड़ा लिया। मामले को लेकर गृह स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने मे लिखित शिकायत की है।
घटना की जानकारी मिलते ही मोके पर पुलिस पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है। पीड़ित गृह स्वामी ने बताया की घर बंद करके अपने रिस्तेदार के घर गए थे। ज़ब घर वापस आये तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जाँच के उपरांत चोरी की घटना सामने आई है। गृह स्वामी आईसीआई बैंक के स्टेट हेड के रूप में पटना में पदस्थापित है।
मामला बाईपास थाना क्षेत्र के सूर्यलोक कॉलोनी का है जहां बैंक अधिकारी के भाई ऋषितोष ने बताया की उसका भाई पटना में आईसीआई बैंक के स्टेट हेड है। इन्ही के ससुराल हमलोग मधुश्रावनी पर्व के समापन पर गए हुए थे। जिसके बाद महज चोरों ने महज दस घंटे के अंदर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। शातिर चोरो ने बंद घर को निशाना बनाते हुए दस घंटे के अंदर प्लानिंग कर इंट्री गेट का ताला छोड़ कर बांकी अंदर कमरे के सात ताला तोड़़ कर कैश चार लाख और जेवरात चोरी की है।
गृह स्वामी ने बताया की ज़ब हमलोग वापस करीब साढ़े आठ बजे घर आये तो बाहर ग्रिल का ताला लगा हुआ था। जैसे हमलोग घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा घर के सभी लॉकर और कमरे के ताला टूटे हुए थे। मूसलाधार बारिश होने का चोरों ने फायदा उठाया है। बैंक अधिकारी के भाई ऋषितोष झा पटना मे प्राइवेट टीचर है और अपने छोटे भाई की शादी दो माह पहले मुंगेर जिला मे किया था।
उसकी पत्नी की सारा सोने चांदी के अंगूठी, हार, मंगलसूत्र, लॉकेट, किआ समेत तीनो भाई के परिवारों की सोने चांदी की जेवरात और जमीन खरीदने के लिए घर में रखा कैश लेकर चोर चंपत हो गए। मामले को लेकर विधि व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया की चोरी की घटना को लेकर पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम ने घटनास्थल की जाँच की है। जल्द मामले का खुलासा किया जायेगा।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट