Patna crime - चार साल से फार्च्यून का नकली सरसों तेल में बना खाना खा रहे थे पटना के लोग, कंपनी के अधिकारियों ने फैक्ट्री में की छापेमारी तो रह गए दंग, करोड़ों का मिला माल

Patna crime - अडानी ग्रुप के प्रमुख उत्पादों में शामिल फॉर्च्यून सरसों तेल की असली पैकिंग की जगह नकली तेल बेचा जा रहा है। इसका खुलासा खुद कंपनी के अधिकारियों ने किया है। इस दौरान नकली तेल बनाने की फैक्ट्री सील की गई है।

Patna crime - चार साल से फार्च्यून का नकली सरसों तेल में बना खाना खा रहे थे पटना के लोग, कंपनी के अधिकारियों ने फैक्ट्री में की छापेमारी तो रह गए दंग, करोड़ों का मिला माल
अडानी फार्च्यून तेल के नाम पर नकली तेल का धंधा- फोटो : रजनीश

PATNACITY -  बड़ी खबर पटनासिटी से है, जहां पटनासिटी के मंसूरगंज मंडी में नकली सरसों तेल बनाने बाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है।देश के अडानी कम्पनी द्वारा बनाये जा रहे फॉर्च्यून सरसों तेल, स्कूटर सहित अन्य कम्पनी के नकली सरसों तेल भारी मात्रा में पकड़ा गया है।

मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के मंसूरगंज मंडी का है, जहां अडानी कम्पनी का नकली सरसों तेल धड़ल्ले से बनाया जा रहा था। जब कम्पनी के अधिकारी और पुलिस मंसूरगंज स्थित संजय जी के मकान में पहुंचे और मकान के अंदर प्रवेश किया तब नकली सरसों तेल बनाने बाली फैक्ट्री का खुलासा हो गया।

कम्पनी के अधिकारी टोटन चक्रवर्ती ने बताया कि काफी दिनों से कम्पनी को सूचना मिल रही थी जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई हुई है। 

चार साल से चल रहा था धंधा

करीब तीन से चार सालों से यह कारोबार फल फूल रहा था। करोड़ों रूपये के नकली सरसो तेल की बरामदगी की गई है, साथ ही क़ई अन्य ब्रांड के नकली सरसो तेल के रैपर, ठिप्पी, एवम अन्य सामान की भी बरामदगी हुई है। फिलहाल मामले में फैक्ट्री मालिक को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं पुलिस भी मामले की तफ्तीश में लगी हुई है।

report - rajnish




Editor's Picks