Bihar Ias Transfer: नीतीश सरकार ने चैतन्य प्रसाद को विकास आयुक्त पद से हटाया...प्रत्यय अमृत बने DC, चार अन्य अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी
Bihar Ias Transfer: नीतीश सरकार ने आज एक बार फिर से आईएएस अफसरों को इधर से उधऱ किया है. विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद को विकास आयुक्त के पद से हटा दिया गया है. उन्हें स्थानांतरित कर मुख्य जांच आयुक्त बनाया गया है. वहीं प्रत्यय अमृत अब विकास आयुक्त होंगे. साथ ही स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे .
पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह को पथ निर्माण विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. ये मुख्य जांच आयुक्त के प्रभार से मुक्त हो जाएंगे. गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल को खनन विभाग का प्रधान सचिव सह खान आयुक्त का प्रभार दिया गया है. दिवेश सेहरा को पंचायती राज विभाग का सचिव बनाया गया है. सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह को अतिरिक्त प्रभार खान एवं तत्व विभाग से मुक्त कर दिया गया है. पथ निर्माण विभाग के सचिव बी. कार्तिकेय धन जी को गन्ना उद्योग विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.