Gaya NIA Operation: गया में NIA को मिली बड़ी सफलता! माओवादी साजिश को किया नाकाम, ठिकाने पर धावा बोल बरामद किया मौत का साजो-सामान
एनआईए ने गया जिले के जंगल में छुपाए गए दो IED बरामद कर माओवादियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया। जानें कैसे एनआईए, सीआरपीएफ और STF की संयुक्त टीम ने यह अभियान चलाया।

Gaya NIA Operation: NIA को 8 अप्रैल को यह खुफिया जानकारी मिली कि गया जिले के लुटुवा इलाके के भुसिया जंगल में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) संगठन ने विस्फोटक सामग्री (IED) छिपा रखी है।इसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें एनआईए, बिहार पुलिस का STF, और सीआरपीएफ को शामिल किया गया।
टीम ने बेहद ही सावधानी के साथ तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान करीब 3 किलो वजनी दो IED बम कारी पहाड़ी की दो चट्टानों के बीच ज़मीन में गहरे छिपाए हुए मिले। इन बमों का इस्तेमाल नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए करना चाहते थे। इस खोज के बाद सुरक्षाबलों ने चैन की सांस ली और इलाके को सुरक्षित घोषित किया गया।
सीआरपीएफ की टीम ने IED को किया नष्ट
सीआरपीएफ की बम डिस्पोजल टीम (BDDS) को तुरंत बुलाया गया।उन्होंने मानक प्रक्रिया अपनाते हुए इन दोनों IED को वहीं मौके पर कंट्रोल ब्लास्ट के जरिए सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। इस ब्लास्ट में कोई जनहानि नहीं हुई और आसपास का क्षेत्र पूरी तरह से सुरक्षित रहा।
माओवादी साजिश पर केस दर्ज
एनआईए ने इस पूरी कार्रवाई के बाद विस्फोटक अधिनियम, और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम - UAPA के तहत स्थानीय थाने में आतंकवादियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अब इस केस की आगे की जांच एनआईए खुद कर रही है ताकि इस साजिश से जुड़े बाकी नक्सलियों को पकड़ा जा सके।