Patna Nagar Nigam: पटना नगर निगम की PRO ने दिया इस्तीफा! मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार पर लगाया गंभीर आरोप

टना नगर निगम में महिला पीआरओ ने इस्तीफा देते हुए मेयर के बेटे शिशिर कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। जानिए पूरा मामला, बयान और पहले के विवाद।

Patna Nagar Nigam: पटना नगर निगम की PRO ने दिया इस्तीफा! मेय
Patna Nagar Nigam- फोटो : social media

Patna Nagar Nigam: पटना नगर निगम में मंगलवार को एक बड़ी हलचल देखने को मिली जब वहां कार्यरत महिला जनसंपर्क पदाधिकारी (PRO) ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। त्यागपत्र के साथ ही उन्होंने मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार पर मानसिक उत्पीड़न, अभद्रता और निजी जीवन में दखल देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

PRO ने इस्तीफे में उन्होंने लिखा कि  मैं 2021 से नगर निगम में सेवाएं दे रही हूं, लेकिन मेयर पुत्र के व्यवहार से अब और काम करना संभव नहीं है। कभी मेयर के चैंबर में तो कभी फोन पर मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। मेरी निजी जिंदगी पर टिप्पणी की गई, जिससे मेरा आत्मसम्मान आहत हुआ है।

वैवाहिक जीवन पर आपत्तिजनक टिप्पणी

महिला अधिकारी ने आरोप लगाया कि शिशिर ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू में उनके वैवाहिक जीवन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे उनकी सामाजिक छवि को क्षति पहुंची। उन्होंने इसकी शिकायत महिला थाने में दर्ज करा दी है, और यह मामला अब कानूनी रुख ले सकता है।

Nsmch

शिशिर कुमार की प्रतिक्रिया

शिशिर कुमार ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए महिला अधिकारी के खिलाफ मानहानि का केस करने की बात कही है। उनका कहना है कि पीआरओ को एक निजी एजेंसी के माध्यम से रखा गया था और अब उसे हटाया जा रहा है। 3 अप्रैल को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पीआरओ ने मेयर का भाषण तक तैयार नहीं किया, जिससे असहज स्थिति पैदा हुई। शिशिर का यह बयान विवाद को और हवा दे रहा है क्योंकि उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी छवि को खराब करने की साजिश की जा रही है। हालांकि, अभी तक कोई कानूनी कार्यवाही सार्वजनिक रूप से शुरू नहीं हुई है।

पहले भी विवादों में रहे हैं शिशिर कुमार

यह पहला मौका नहीं है जब शिशिर कुमार पर आरोप लगे हैं। इससे पहले नगर निगम के उप नगर आयुक्त रामाशीष शरण तिवारी ने भी शिशिर पर गाली-गलौज और दिवंगत मां को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। इन सभी घटनाओं से साफ होता है कि पटना नगर निगम के अंदरूनी मामलों में गंभीर टकराव और असंतोष व्याप्त है, जो अब सार्वजनिक रूप में सामने आ रहा है।