Bihar Jobs: नीतीश सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा,बिहार पुलिस में 25 हजार से अधिक पदों पर होगी सीधी भर्ती

बिहार पुलिस में 25 हजार से अधिक पद सीधी नियुक्ति के हैं, जबकि करीब पांच हजार पद प्रोन्नति के आधार पर भरे जाने हैं।

bihar News

 Bihar Jobs: बिहार पुलिस और गृह विभाग के अंतर्गत आने वाली विभिन्न शाखाओं में करीब 30 हजार पद खाली हैं। इनमें से अधिकांश पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। 21 हजार से अधिक सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। मार्च-अप्रैल तक नियुक्ति होने की उम्मीद है।

1806 अवर निरीक्षक (दारोगा) के पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव गृह विभाग को मिल चुका है। चालक सिपाही, आशु सहायक अवर निरीक्षक, चौकीदार, लिपिक और परिचारी के पदों पर भी जल्द भर्ती की जाएगी।

डीएसपी मूल कोटि के 153 पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए बीपीएससी को अधिसूचना भेज दी गई है।गृह विभाग ने इन सभी भर्तियों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Editor's Picks