BPSC 69 th Result - बिग बॉस के प्रतिभागी दीपक ठाकुर की बहन ने हासिल की बीपीएससी में सफलता, 69वीं परीक्षा में बनी DAFO
69th bpsc रिजल्ट में बिग बॉस फेम व सिंगर दीपक ठाकुर की बहन ने भी सफलता हासिल की है, उनकी बहन ज्योति ने परीक्षा पास करने के बाद अब वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी बन गई है। इससे पहले पंचायती राज पदाधिकारी बनीं थीं।
MUZAFFARPUR - BPSC की 69वीं परीक्षा परिणाम ने कई परिवारों के घर में खुशियां दी हैं। इनमें एक परिवार बिग बॉस फेम और चर्चित गायक दीपक ठाकुर भी शामिल है। उनकी बहन ज्योति ने बिहार के सबसे बड़ी परीक्षा को पास कर लिया है।
दीपक ठाकुर का परिवार मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी प्रखंड क्षेत्र के आर्थर गांव में रहता है। ज्योति ने BPSC की 69वीं परीक्षा में वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी बन गई है। मंगलवार शाम को रिजल्ट आने के बाद पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।
बता दें कि इससे पहले ज्योति ने BPSC की 68वीं परीक्षा को भी पास किया था, जिसके बाद वो पंचायती राज पदाधिकारी बनीं थीं। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले दीपक और उनका परिवार बहन की रिजल्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं
दीपक ने दी शुभकामनाएं
अपनी बहन की इस सफलता पर बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखते हैं कि बहन अब 69th BPSC क्लियर करके जिला वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी (DFAO) बन गई है। बहन को शुभकामनाएं।