पटना क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने वर्ष 2025 में सर्वाधिक पासपोर्ट जारी करने का बनाया रिकॉर्ड, इस साल से ऐसे भी स्वीकार होंगे आवेदन
आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2025 में पासपोर्ट एवं अन्य सेवाओं के लिए कुल 4,52,252 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 4,20,210 पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज जारी किए गए।
Passport : क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ), पटना ने वर्ष 2025 में पासपोर्ट सेवाओं के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2025 में पासपोर्ट एवं अन्य सेवाओं के लिए कुल 4,52,252 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 4,20,210 पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज जारी किए गए। यह संख्या वर्ष 2024 की तुलना में 46,531 अधिक आवेदन दर्शाती है।
आरपीओ पटना ने बताया कि बढ़ते आवेदनों के बावजूद सेवा की गुणवत्ता बनाए रखने में बिहार पुलिस, डाक विभाग एवं तकनीकी सहयोगियों की अहम भूमिका रही। कार्यालय के अंतर्गत बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्रों में 37 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 14 पासपोर्ट सेवा केंद्र और 2 लोकसभा क्षेत्रों के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र संचालित हैं, जिनके माध्यम से आवेदन लगातार बढ़ रहे हैं।
पुलिस सत्यापन में भी आई तेजी
एम-पासपोर्ट पुलिस ऐप के पूर्ण रूप से लागू होने के बाद वर्ष 2025 में बिहार में पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन पूरा होने का औसत समय 12 दिन रह गया है, जो आने वाले वर्ष में इसे 10 दिन से कम करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिला पुलिस कर्मियों को समय-समय पर प्रशिक्षण भी दिया गया।
मोबाइल पासपोर्ट कैंप से मिली राहत
विदेश मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना “पासपोर्ट आपके द्वार” के तहत वर्ष 2025 में बिहार के विभिन्न जिलों में 8 मोबाइल पासपोर्ट वैन शिविर लगाए गए, जिनमें करीब 1100 आवेदन स्वीकार किए गए। ये शिविर सिवान, पूर्णिया, पटना, जहानाबाद, लखीसराय, पटना (NIFT), शेखपुरा और अरवल जैसे जिलों में आयोजित हुए।
पारदर्शिता और कार्रवाई
वर्ष 2025 में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। कई मामलों में पासपोर्ट रद्द किए गए और संबंधित लोगों के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षकों को सूचना देकर कार्रवाई सुनिश्चित की गई। साथ ही दलालों से दूर रहने की अपील भी की गई।
वर्ष 2026 की योजना
आरपीओ पटना ने बताया कि वर्ष 2026 में जिन जिलों में अपॉइंटमेंट की समस्या है, वहां मोबाइल वैन से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। पुलिस और डाक विभाग के कर्मियों को और प्रशिक्षण दिया जाएगा। डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के रामनगर डाकघर में नए डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ किया जाएगा। प्रत्येक माह किसी एक शनिवार को विशेष अभियान चलाकर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।