Bihar Sarkari Job: बिहार में 6 लाख नौकरी की वेकेंसी, 3 लाख युवाओं को सिर्फ 6 महीने में ही, नीतीश सरकार का बड़ा प्लान जान लीजिए...

Bihar Sarkari Job: बिहार में चुनावी साल का चल रहा है। ऐसे में बजट सत्र भी चुनाव को देखते हुए पेश किया जाएगा। इस बार बिहार सरकार का बजट नौकरियों पर आधारित होगा।

सीएम नीतीश
Nitish government big plan- फोटो : social media

Bihar Sarkari Job: बिहार सरकार का आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट खासतौर पर नौकरियों पर केंद्रित होगा। चुनावी साल में सरकार ने करीब 6 लाख सरकारी नौकरियों का प्रावधान किया है, जिसमें सबसे बड़ी भर्तियां सिपाही और शिक्षकों की होंगी। दरअसल, इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में यह बजट चुनाव को देखते  हुए सरकार की ओर से पेश की जाएगी। वित्त मंत्री सम्राट चौधरी बजट को पेश करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनावी साल में बिहार सरकार का बजट 2025-26 नौकरियों और विकास योजनाओं को प्राथमिकता देने वाला होगा। सरकार ने इस बजट में 6 लाख सरकारी नौकरियां देने की योजना बनाई है। 

3 लाख नौकरियां चुनाव से पहले, 3 लाख बाद में

सरकार का लक्ष्य है कि चुनाव से पहले 3 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाए और शेष 3 लाख नौकरियां चुनाव के बाद प्रदान की जाएं। इस बार राज्य का बजट करीब 3.06 लाख करोड़ रुपये का हो सकता है।  शिक्षा विभाग को बजट का 8.3% हिस्सा (लगभग 25,000 करोड़ रुपये) मिलने की संभावना है। ग्रामीण विकास और रूलर डेवलपमेंट विभाग को भी बजट में प्रमुखता मिलेगी।

शिक्षक  भर्ती

TRE-4 भर्ती- 80,000 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इसमें TRE-3 में खाली रह गए 21,397 पद भी शामिल होंगे। बिहार के 75,000 स्कूलों में 1.50 लाख शिक्षकों की कमी को पूरा करने की योजना है।

बजट सत्र की तैयारी

17 फरवरी से बजट सत्र की शुरुआत। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान विधानमंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। 19 फरवरी को वित्त मंत्री सम्राट चौधरी आर्थिक सर्वेक्षण और बजट 2025-26 पेश करेंगे।

बजट का स्वरूप

कुल बजट- 3.06 लाख करोड़ रुपये से अधिक का होगा। इसमें स्कीम एक्सपेंडिचर फंड: 1 लाख करोड़ रुपये। एस्टेब्लिशमेंट एंड कमिटमेंट एक्सपेंडिचर फंड: 1.75 लाख करोड़ रुपये। सैलरी और पेंशन के लिए करीब 80,000 करोड़ रुपये का प्रावधान।

सरकार का फोकस

बजट के जरिए सरकार ने यह संकेत दिया है कि रोजगार और ग्रामीण विकास चुनावी वर्ष में उसकी प्राथमिकता है। आगामी TRE-4 भर्ती और सरकारी योजनाओं के लिए अतिरिक्त आवंटन से रोजगार सृजन को गति देने का प्रयास किया जाएगा।

बजट सत्र का कार्यक्रम

18 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा। 20-21 फरवरी से बजट पर चर्चा होगी। बिहार का यह बजट न केवल नौकरी के मोर्चे पर युवाओं के लिए उम्मीद लेकर आया है, बल्कि शिक्षा और विकास योजनाओं को भी नई दिशा देने का वादा करता है।

Editor's Picks