Bihar Crime: 'बंटी-बबली' ने की करोड़ों की ठगी, जमीन खरीद-बिक्री के नाम का एग्रीमेंट कर लोगों को चूना लगाया करता था दंपती
Bihar Crime: जमीन खरीद बिक्री के नाम पर एग्रीमेंट कर करोड़ों रुपया ठगी करने के आरोपी बंटी बबली को कटिहार पुलिस ने मुंबई (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया.
लगभग एक दर्जन ठगी के मामले के आरोपी नारायण मल्लिक और उनकी पत्नी अदिति मल्लिक को मुफ्फसिल थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की पुस्टि करते हुये सदर डीएसपी अभिजीत कुमार ने बताया कि यह दोनों पति-पत्नी अब तक कटिहार के कई लोगों को जमीन खरीदने और बेचने के नाम पर एग्रीमेंट बनवा कर उनसे रुपया ऐठ कर चूना लगा चुके है.
करोड़ों रुपए उगाही के बाद पिछले कुछ सालों से ये लोग मुंबई में शिफ्ट होकर आलीशान जिंदगी जी रहे थे मगर लगातार कटिहार पुलिस इन ठगो की गिरफ्तारी को लेकर सजग थी और जैसे ही इन दोनों के मुंबई में होने की पुख्ता सूचना मिली तो कटिहार पुलिस ने एसआईटी गठित कर मुंबई से इन दोनों को गिरफ्तार कर कटिहार ले आयी है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
रिपोर्ट-हिमांशु कुमार