Bihar Crime:पटना में अपराधियों ने पुलिस को दी चुनौती, अंधाधुंध फायरिंग कर एक व्यक्ति की ली जान

राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए हत्या की घटना को अंजाम दिया है। अपराधी बेखौफ होकर दिनदहाड़े हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बदमाशों ने वीरेंद्र बिंद की गोली मारकर हत्या कर दी।

Criminals challenged the police
अपराधियों ने पुलिस को दी चुनौती- फोटो : Reporter

Bihar Crime: राजधानी में सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। अपराधियों ने सबेरे सबेरे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने  पुलिस को खुली चुनौती देते हुए हत्या की घटना को अंजाम दिया है। सौढ़ी के धनरूआ थाना क्षेत्र के वीर गांव में सुबह-सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। स्थानीय निवासी वीरेंद्र बिंद की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वीरेंद्र बिंद शौच के लिए गए थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली उनके सिर और बांह में लगी। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

धनरूआ थानाध्यक्ष ने बताया कि वीरेंद्र बिंद का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और उनके खिलाफ पहले भी हत्या के दो मामले दर्ज थे। 2018 में जेल जा चुके वीरेंद्र बिंद छह महीने पहले ही जमानत पर बाहर आए थे। पुलिस का मानना है कि यह हत्या पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकता है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।घटना की सूचना मिलते ही मसौढ़ी एसडीपीओ-2 कन्हैया सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट- सुजीत कुमार

Editor's Picks