Bihar Crime: बोधगया में दिनदहाड़े गोलीबारी,दो युवकों पर जानलेवा हमला, एक गिरफ्तार
Bihar Crime: बोधगया थाना इलाके के भागलपुर में दिन के उजाले में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है,दो युवक किसी काम से बाहर जा रहा था उसी दौरान गांव के तीन युवक एक बाहरी युवक के साथ मिलकर दोनों लोगो को जान मारने की कोशिश की.
Bihar Crime: बोधगया थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव में रविवार की सुबह एक खौफनाक घटना हुई जब दो युवकों पर जानलेवा हमला किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के ही तीन युवकों ने एक बाहरी व्यक्ति के साथ मिलकर इन दो युवकों को गोली मारने की कोशिश की। हमलावरों ने पांच राउंड फायर किए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि हमलावरों में से एक, संजय पासवान के घर में छिपा हुआ है। पुलिस ने दबिश देकर संजय पासवान के बेटे राजा कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित राहुल कुमार ने बताया कि दो दिन पहले हुई एक कहासुनी के बाद से ही हमलावर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। रविवार को उन्होंने एक बाहरी व्यक्ति को बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया। राहुल कुमार ने बताया कि हमलावरों ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। अपनी जान बचाने के लिए वह एक गाड़ी के पीछे छिप गया।
संतोष कुमार की रिपोर्ट