Bihar Crime: जिस थाने में थे थानेदार उसी में दर्ज हुआ मर्डर का केस,हाजत में आरोपी की मौत के मामले में फंसे थाना इंचार्ज
Bihar Crime: आखिरकार थानेदार साहब कानून के शिकंजे में आ हीं गए. मोतिहारी जिला के झरोखर थाना के तत्कालीन थानेदार व दो चौकीदार पर झरोखर थाना में हत्या का प्राथमिकी दर्ज हुआ है।अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय सिकरहना के कोर्ट आदेश पर झरोखर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुआ है।थाना हाजत में मरे युवक के भाई के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुआ है।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर करवाई में जुटी है।
प्राथमिकी के अनुसार 19 जून को तत्कालीन थाना अध्यक्ष शिवनाथ माझी द्वारा झरोखर थाना क्षेत्र के आठमोहन गांव के बद्री राय के पुत्र ननक राय को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर थाना लाया गया था।वही 20 जून को ननक राय की थाना हाजत में मौत हो गयी थी ।परिजनों द्वारा मारपीट कर हत्या करने का आरोप तत्कालीन थाना अध्यक्ष और दो चौकीदार पर लगाया गया था ।घटना के बाद मजिस्टेट के साथ वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा घटना का जांच किया गया था।वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक में परिजनों के द्वारा थाना में यूडी केस भी दर्ज कराया गया था ।
इधर मृतक के भाई राजू यादव द्वारा कोर्ट में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया गया था।कोर्ट के आदेश पर झरोखर थाना पुलिस ने 2 अक्टूबर को तत्कालीन थाना अध्यक्ष व दो चौकीदार पर धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।
बता दें झरोखर थाना क्षेत्र के विशुनपुर कसवा टोला गांव के राजू यादव ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय सिकरहना ढाका में परिवाद दायर किया गया था कि तत्कालीन थाना अध्यक्ष शिवनाथ माझी चौकीदार रामस्वार्थ राय व लालबाबू पासवान को बाइक चोरी के आरोप में 19 जून 24 को उसके भई ननक राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।वही टांगकर मारपीट कर और गल्ला घोटकर उसका हत्या कर दिया गया।
20 जून को ग्रामीणों के साथ थाना अपने भाई से मिलने गया तो थाना पर कोई नही थी ।पता चला कि सभी लोग स्थानीय अस्पताल में गए है।वह पहुचने पर अपने भाई को मृत अवस्था मे देखा।उसके शरीर पर मारपीट के कई निशान के साथ गल्ला पर भी गला घोंटने का निशान था।वही पुलिस ने सादे कागज पर निशान लेकर शव को पोस्टमार्डम कराकर दिया गया।वही मामला को दबाने के लिए 50 हज़ार देने का भी प्रलोभन दिया गया ।
मृतक के भाई के कोर्ट परिवाद पर न्यायालय के आदेश पर 2 अक्टूबर को झरोखर थाना में तत्कालीन थाना अध्यक्ष व दो चौकीदार के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।वही पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक के परिजनों के आवेदन पर ही घटना के दिन ही यूडी केस दर्ज किया गया था
रिपोर्ट-हिमांशु कुमार