Bihar Crime News: पटना में शराब के नशे में पति ने ली पत्नी की जान, 5 महीने पहले हुूआ था प्रेम विवाह
Bihar Crime News: पटना में शराबी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि 5 महीने पहले ही दोनों ने प्रेम विवाह किया था। वहीं घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
PATNA: राजधानी पटना में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है। जहां एक पति ने शादी के 5 महीने बाद ही अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है। पूरा मामला नौबतपुर थाना क्षेत्र के चिरौरा बालापर का है। आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि शादी के महज 5 महीने के भीतर ही पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली। मृतका का नाम राधा कुमारी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली है।
आरोपी पति का नाम रोहित कुमार है। बताया जा रहा है कि पांच महीने पहली ही दोनों ने प्रेम विवाह किया था। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों ने प्रेम विवाह किया था।
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। कोई यकीन नहीं कर पा रहा है कि एक पति अपनी पत्नी के साथ ऐसा क्रूरतापूर्ण व्यवहार कर सकता है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है। आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जानकारी अनुसार पत्नी की हत्या करने के बाद पति मौके से फरार हो गया है।
पटना से सुमित की रिपोर्ट