BIHAR CRIME - RJD विधायक को जान से मारने की मिली धमकी पर पुलिस की कार्रवाई, गाजियाबाद से आरोपी को किया गिरफ्तार

BIHAR CRIME - राजद विधायक मुकेश रोशन को मारने की धमकी देनेवाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद आरोपी को पटना लाया जा रहा है।

BIHAR CRIME - RJD विधायक को जान से मारने की मिली धमकी पर पुलिस की कार्रवाई, गाजियाबाद से आरोपी को किया गिरफ्तार
विधायक को धमकानेवाला गिरफ्तार- फोटो : अनिल कुमार

PATNA - तीन दिन पहले महुआ विधानसभा से राजद के विधायक मुकेश रोशन को मिली जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते  हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी गाजियाबाद से की गई है। पुलिस ने आरोपी युवक का नाम मनीष कुमार बताया है।  बता दें कि धमकी देने के मामले विधायक ने पुलिस में शिकायत में दर्ज कराई है। 

दरअसल महुआ विधायक मुकेश रौशन को धमकी देने वाला युवक यूपी ग़ाज़ियाबाद का रहने वाला मनीष  नामक व्यक्ति द्वारा फोन के जरिए धमकी दिया गया।  मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने व्हाट्सएप पर दिए गए आवेदन के अनुसार अग्रतार कार्रवाई इस मामले में एक टीम गठित कर शुरू कर दी गई।

 जांच के क्रम में तकनीकी अनुसंधान में पता चला कि धमकी भरा कॉल जिस मोबाइल फोन  नंबर से किया गया वो उसका लोकेशन यूपी ग़ाज़ियाबाद का है। जिसकी अग्रतर जानकारी इकट्ठा कर मामले की अनुसंधान में पता चला है कि उक्त धमकी देने वाले युवक का नाम मनीष कुमार है।

विधायक से मिलना चाहता था

मनीष का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है जो महुआ विधान सभा क्षेत्र का रहने वाला हैं जिसने फोन से लगातार महुआ विधायक मुकेश रौशन से मिलने  की जिद पर अड़ा था।विधायक मुकेश रौशन जी के समझाने और समयाभाव   से  मिलने असमर्थ रहे जिसके उपरांत मामले के आरोपित मनीष कुमार के द्वारा फोन पर इस तरह का बात देने संज्ञान में आया है।फिलहाल मामले में पुलिस की करवाई जारी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट



Editor's Picks