bihar Crime: एएन कॉलेज के पास एक फ्लैट में महिला ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, सुसाइड के पहले वीडियो बना कर मायके वालों को बताई थी अपनी दास्तान
एक महिला ने फांसी के फंदे से लटककर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। महिला की लाश उसी के फ्लैट के कमरे से बरामद की गई है
bBihar Crime: पटना में 30 साल की एक महिला ने फांसी के फंदे से लटककर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। महिला की लाश उसी के फ्लैट के कमरे से बरामद की गई है।सुसाइड के पहले का विवाहिता ने वीडियो बना कर अपनी दास्तान मायके वालों को बताया था. सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए दहेज की खातिर हत्या करने का केस दर्ज कराया.
मृतका की बहन ने श्री कृष्ण पुरी थाने में शिकायत दर्ज काई है जिसमें उन्होंने कहा है कि पति, सास, ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर असकी बहन ने आत्म हत्या किया है.
मृतका की बहन ने दहेज हत्या का आरोप लगया है. मृतक की बहन के अनुसार दामिनी उर्फ डोली का विवाह अमन कुमार के साथ हुआ. इस विवाह से डोली की सास खुश नहीं थी. शादी के बाद ही उसके साथ मारपीट की जाने लगी जिससे वो डिप्रेशन में चली गई.
मृतक की बहन का आरोप है कि डोली को डिप्रेशन की दवा जबरदस्ती खिलाई जाती थी. उनलोगों को डोली के सुसुराल वाले गुमराह करते रहे.पति और सास के खिलाफ दहेज हत्या, क्रूरता और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। मृतक महिला के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
बहरहाल श्रीकृष्ण नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ऱिपोर्ट- अनिल कुमार
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    