Teacher absconding with Teenager: 25 साल की शिक्षिका 15 साल के लड़के के साथ हुई फरार,मांग में सिंदूर भी भरवाई,पुलिस मुख्यालय पहुंचा मामला...परिजन परेशान
25 वर्षीय महिला मेरठ के 15 वर्षीय किशोर को लेकर फरार हो गई है। दोनों ने मोबाइल नंबर साझा किया और बातचीत करने लगे। करीब 10 दिन पहले युवती अपनी कार से मेरठ आई और किशोर को अपने साथ लेकर फरार हो गई।
25 Year old Teacher absconds with 15 year old boy: क्या क्या न किया इश्क़ में क्या क्या न करेंगे... सोशल मीडिया पर बातचीत को सिलसिला शुरु हुआ। बात करते करते प्यार हो गया। प्यार में बेकरारी इतनी बढ़ी की उम्र का ख्याल किए बिना दोनों घर छेड़ कर भाग निकले इश्क की रंगीन दुनिया में। कहानी देहरादून की शिक्षिका का है जिसका नयन मटका 15 साल के किशोर से हो गया. दोनों ने बाग कर शादी भी कर ली और दोनों फरार हो गए।
मेरठ में एक चौंकाने वाली घटना में, देहरादून की एक 25 वर्षीय शिक्षिका 15 वर्षीय किशोर को लेकर फरार हो गई है। दोनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की थी और कुछ ही दिनों में उनके बीच प्रेम संबंध बन गए।दोनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की और कुछ महीनों की बातचीत के बाद प्रेम प्रसंग हो गया।
देहरादून की रहने वाली युवती का परिचय कुछ महीने पहले मेरठ के लिसाड़ी गेट स्थित श्यामनगर निवासी 15 वर्षीय किशोर से हुआ था। दोनों ने मोबाइल नंबर साझा किया और बातचीत करने लगे। करीब 10 दिन पहले युवती अपनी कार से मेरठ आई और किशोर को अपने साथ लेकर फरार हो गई।
इसके बाद दोनों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर गाजियाबाद में शादी कर ली। किशोर के परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
किशोर के परिजनों ने बताया कि उन्होंने गाजियाबाद में शादी के रजिस्ट्रेशन को निरस्त कराने का प्रयास किया, लेकिन किशोर के शैक्षिक प्रमाण पत्र न होने के कारण उनकी कोशिश नाकाम रही। परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवती ने किशोर को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई है।
पुलिस ने किशोर के आधार कार्ड के माध्यम से उसकी उम्र 15 साल होने की पुष्टि की है। पुलिस फिलहाल दोनों की तलाश में जुटी हुई है।