Bihar News: पटना में चेन झपटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार को पुलिस ने दबोचा, पलक झपकते हीं कर देते थे कारनामा

पटना में बढ़ती चेन झपटने की घटनाओं के बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चेन झपटने वाले पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

चेन झपटने वाले गिरोह का पर्दाफाश
चेन झपटने वाले गिरोह का पर्दाफाश- फोटो : Reporter

Patna Crime: पटना सिटी के अगमकुआं थाना पुलिस ने एक सफल कार्रवाई में चेन झपटने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बीते 20 अक्टूबर को एचआईजी सेक्टर तीन में एक महिला से दो बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन झपट ली थी। इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सूरज कुमार, अमन राज और सूरज को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में पता चला कि झपटे गए आभूषण को मसौढ़ी निवासी दुकानदार सौरव कुमार ने खरीदा था। पुलिस ने सौरव को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने एक बाइक, सोने जैसा दिखने वाला अंगूठी व चेन, चांदी का एक जोड़ा पायल, ढोलना, दुर्गा माता का लॉकेट, मोबाइल फोन और आभूषण गलाने वाले उपकरण बरामद किए हैं।

एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश काफी शातिर हैं और मौका मिलते ही आभूषण झपट कर फरार हो जाते हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं।

रिपोर्टर- रजनीश यादव

Editor's Picks