Bihar Encounter : गोपालगंज में एनकाउंटर, पुलिस ने हत्या के आरोपी को मारी गोली, पहुंचा अस्पताल

पुलिस टीम छापेमारी कर रही थी। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लगी।

bihar News
गोपालगंज में एनकाउंटर- फोटो : Social media

Bihar Encounter :  गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक अपराधी घायल हो गया। पुलिस चौकीदार झमेंद्र राय की हत्या के आरोप में अपराधियों की तलाश कर रही थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस टीम गम्हरिया गांव में छापेमारी कर रही थी। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लगी। घायल अपराधी की पहचान बिकेश कुमार, निवासी गम्हरिया गांव के रूप में हुई है।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित मौके पर पहुंचे। घायल अपराधी को गोपालगंज सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया।

बता दें कि मंगलवार को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में थाने के एक चौकीदार झमेंद्र राय की अज्ञात अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। उनका शव एक सुनसान जगह से बरामद हुआ था। पुलिस ने चौकीदार से लूटी गई बाइक और मोबाइल बरामद कर लिया है।इस घटना के बाद गोपालगंज पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकल्प लिया है। पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने कहा कि पुलिस अब अपराधियों को बख्शेगी नहीं।


Editor's Picks