Bihar News : मातम में बदली त्योहारी खुशियां, छठ मनाने सूरत से पटना आए दो युवकों की सड़क हादसे में मौत,
दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब शुक्रवार शाम दोनों युवक बाइक से निकले थे. इसी दौरान पंडारक थाना क्षेत्र में स्टेशन रोड मोड़ के पासतेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
Bihar News : छठ मनाने सूरत से पटना लौटे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. दर्दनाक हादसा पटना के बाढ़ अनुमंडल में हुआ. यहाँ पंडारक थाना क्षेत्र में स्टेशन रोड मोड़ के पास बाइक पर जा रहे दो युवकों को एक ट्रक ने रौंद दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान मोकामा थाना क्षेत्र के मेकरा निवासी अंकित कुमार(19) और रुपेश कुमार(22) के तौर पर हुई है. दोनों युवक सूरत में नौकरी करते थे और त्यौहार मनाने अपने गाँव लौटे थे.
यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब शुक्रवार शाम दोनों युवक बाइक से निकले थे. इसी दौरान पंडारक थाना क्षेत्र में स्टेशन रोड मोड़ के पासतेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. हालाँकि दोनों को पंडारक पीएचसी लेकर आया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं ट्रक चालक हादसे के बाद गाड़ी सहित फरार हो गया.
Accident in Aurangabad: औरंगाबाद के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के एनएच 98 पर तेंदुआ मोड़ के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान औरंगाबाद के कुटुंबा थाना क्षेत्र के सिमरी कला गांव निवासी परशुराम पासवान के 25 वर्षीय पुत्र धीरेंद्र पासवान के रूप में हुई है। घायल युवक झारखंड के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के वैद्य बिगहा गांव निवासी अनिल राम है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बाइक से घूमने निकले थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को हरिहरगंज सामुदायिक अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने धीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। घायल अनिल को बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
मृतक धीरेंद्र के परिवार में उसकी पत्नी दया देवी और दो बेटियां हैं। वह दूसरे प्रदेश में मजदूरी का काम करता था। इस हादसे से परिवार में मातम छा गया है। परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।