Bihar News : रफ्तार की कहर में एक की मौत, बाइक सवार को चारपहिया वाहन ने आमने सामने की टक्कर में उड़ाया, आक्रोशित ग्रामीणों ने कार को फूंका
औरंगाबाद के पचरूखिया बाजार में बाइक सवार और चारपहिया की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने इसे लेकर रोड जाम कर काफी देर तक प्रदर्शन किया और कार को फूंक दिया.
Bihar News : रफ्तार के कहर में एक बार फिर औरंगाबाद में एक शख्स की मौत हो गई. औरंगाबाद के पचरूखिया बाजार में बाइक सवार और चारपहिया की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चारपहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया.
सड़क हादसे का यह मामला शुक्रवार रात औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के एन एच 120 पर पचरूखिया पेट्रोल पंप के समीप हुआ. बाइक सवार और सवारी गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान गया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के तकिया बुनियादगंज निवासी 32 वर्षीय सतेन्द्र चौधरी के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि सतेन्द्र चौधरी कोईलवां टोले करणविगहा अपने ससुराल से पचरूखिया बाजार आ रहे थे. इसी क्रम में तेज रफ्तार से देवहरा की ओर आ रही विंगर वाहन के साथ आमने सामने टक्कर हो गिया. हादसे में उनकी मौत मौके पर हो गई. घटना की सूचना मिलते ही आस पास से सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये और वाहन में आग लगा दिया. वहीं पुलिस प्रसासन के खिलाफ जमकर हंगामा भी किया. हालांकि वाहन चालक मौके से भागने में कामयाब रहा.
घटना की जानकारी मिलते ही 112 पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंची और लोगो को समझने बुझाने की कोशिस की गई. लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ दिया और पूरीतरह से आवागमन को बाधित कर दिया। बाद में सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई. जिसके उपरांत देखते ही देखते कई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. भारी संख्या में पुलिस बल को देख ग्रामीण और भी भड़क उठे और पुलिस को घंटों ग्रामीण के आक्रोश को झेलना पड़ा.
पुलिस के लगातार समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है। वही मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और सभी का रोरो कर बुरा हाल है.
औरंगाबाद से दिनानाथ मौआर की रिपोर्ट