Bihar News : नशे के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी पुलिस को मिली सफलता, बगहा में लाखों रुपए के गांजे के साथ महिला सहित दो धराए

बिहार के सूखे नशे का कारोबार तेजी से फ़ैल रहा है. वहीं ऐसे तस्करों पर नकेल कसने के लिए बिहार पुलिस लगातार जाँच और छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में गांजा तस्करों के एक रैकेट को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इसमें दो लोगों को गिफ्तार

Bihar News :  नशे के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी पुलिस को मिली सफलता, बगहा में लाखों रुपए के गांजे के साथ महिला सहित दो धराए

Bihar News : नशे के कारोबारियों के खिलाफ बगहा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 17 किलो गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी है. वहीं पुलिस इन तस्करों के पूरे नेक्सस का पता लगाने में जुटी है. 


पश्चिम चम्पारण के बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक बगहा के आदेश के आलोक में वाहन जांच कर रही थी। गौतम बुद्ध सेतु पर जांच के दौरान सुबह चौतरवा के तरफ से आ रही बस की जांच की गई। जाँच के दौरान 17 किलो गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। 


थाना अध्यक्ष धर्मवीर भारती ने बताया कि जांच के दौरान तलाशी ली गई तो एक बैग और एक झोले में कपड़े के नीचे गांजा रखा हुआ था । उन्होंने बताया कि इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई।तथा एक महिला सहित दो लोगो को पकड़ कर थाने लाया गया। 


थाना अध्यक्ष ने बताया कि पकडे गए मारकण्डे पटेल एवं रेशमा देवी पति  दोनों लोग थाना क्षेत्र के कठार का निवासी है। दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। थाना अध्यक्ष बताया कि प्राथमिकी दर्ज  करते हुए दोनों लोगों को जेल भेजा जा रहा है।


प•चम्पारण बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट 

Editor's Picks