Bihar News: बहन के बहुभोज में शामिल होने जा रहा था भाई, बीच रास्ते में ही हो गया बड़ा कांड...
Bihar News: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में गोपालगंज में चेचेरी बहन के बहुभोज में जा रहे भाई को अपराधियों ने निशाना बनाया है।
Bihar News: गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के जंगलिया मोड़ के पास एक युवक को अज्ञात बदमाशों द्वारा चाकू गोद दिया गया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी अवस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज डॉक्टर के देखरेख में चल रहा है। जख्मी युवक की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के नेचुआ जलालपुर गांव निवासी रविंद्र मांझी के बेटा मुन्ना कुमार के रूप में किया गया।
दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जख्मी युवक अपनी चचेरी बहन के बहुभोज में शामिल होने के लिए जंगलिया मोहल्ला में आया था। इसी बीच वह जंगलिया मोड़ के समीप पहुंचा ही था कि तभी कुछ युवक उसके पास पहुंच गए और उसे चारो ओर से घेर लिया।जिसके बाद उसकी पहचान करते हुए बेल्ट और लात घुसा से मरने लगे।
इसके बाद उसपर चाकू से हमला कर दिया। तब तक जख्मी युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए जिसके साथ भी युवकों द्वारा मारपीट की गई और मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद जख्मी युवक को परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए और डॉक्टर से इलाज कराया। इस संदर्भ में नगर थाना इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट