Bihar News: झारखंड पुलिस कुख्यात डॉन विकास सिंह को पटना के बेऊर जेल से रिमांड पर लेकर बोकारो रवाना
कुख्यात गैंगस्टर विकास सिंह को झारखंड पुलिस रिमांड में लेकर पटना के बेऊर जेल से बोकारो के लिए रवाना हो गई।पिछले सप्ताह पुलिस ने इस मामले में कोर्ट में विकास को रिमांड करने की अर्जी दी थी।
Bihar News: झारखंड के बोकारो में 18 जुलाई 2024 को एस पौंड पर वर्चस्व को लेकर चर्चित शंकर रवानी हत्याकांड में पूछताछ के लिए बिहार झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर विकास सिंह को बोकारो पुलिस रिमांड में लेकर पटना के बेऊर जेल से बोकारो के लिए रवाना हो गई।पिछले सप्ताह पुलिस ने इस मामले में कोर्ट में विकास को रिमांड करने की अर्जी दी थी। केस में रिमांड का आदेश मिलने के बाद मंडल कारा चास प्रशासन ने बेउर जेल प्रशासन को इसकी सूचना दे दी थी। रिमांड आवेदन को मंजूरी मिलते ही बोकारो पुलिस की विशेष जांच टीम बेउर जेल में बंद गैंगस्टर विकास सिंह को बोकारो ले जाने के प्रक्रिया में जुट गई थी। बताया जाता है कि कुख्यात विकास सिंह ने पिछले दिनों पटना के सिविल कोर्ट में एक बेहद पुराने मामले में आत्मसमर्पण किया था। जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया गया था
बताया जाता है कि बोकारो के इस चर्चित हत्याकांड में पुलिस गिरफ्त में आए हत्यारोपितों ने अपने इकबालिया बयान में बताया कि शंकर रवानी हत्याकांड की साजिश विकास के पटना स्थित घर में बनी थी। हत्या कराने की योजना बनाने वाले विहार रोहतास के मुखिया अमित सिंह से संपर्क साधा था। अमित मुखिया सभी को लेकर विकास सिंह के पटना कृष्णापुरी स्थित आवास पर गया। यहां पर दस लाख रुपये में हत्या करने कीसुपारी दी गई। दो लाख अग्रिम भुगतान हुआ। बाकी के रुपयों का भुगतान घटना को अंजाम देने के बाद दिया जाना था। पुलिस ने यह भी आरोप जड़ा है कि रवानी हत्याकांड में जेल भेजे गए अशोक सम्राट व राजू दुबे ने विकास के इस हत्याकांड में शामिल होने की पुष्टि की है।
कुलदीप भारद्वाज की रिपोर्ट