Bihar News: पटना में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा,तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को रौंदा, हालत गंभीर
Bihar News: राजधानी में मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है .12 अक्टूबर विजया दशमी के दिन पटना के गांधी मैदान थाना अंतर्गत एग्जिबिशन रोड में जमकर हंगामा देखने को मिला. दरअसल मूर्ति विसर्जन करने रहे एक अनियंत्रित वाहन ने मूर्ति विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों को रौंद दिया है जिसमे 3 से 4 लोग जख्मी हुए हैं.
साथ ही एक 10 साल की बच्ची भी तेज रफ्तार कार की चपेट में आई है सभी घायलों का इलाज पीएमसीएच में कराया जा रहा है.मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो गाड़ी BR01HN 1932 कार तेज रफ्तार से विसर्जन जुलूस में शामिल लोगो को टक्कर मार घायल कर दिया जिसके बाद अक्रोषित भीड़ ने कार चालक को पकड़ जमकर पिटाई कर दी .
वहीं कार को गुस्साई भीड़ ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना और हंगामा की सूचना पर गांधी मैदान थाना पुलिस सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण किया है. इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी 2 प्रकाश कुमार ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान ये पुरा हादसा हुआ है. जुलुस में शामिल 3 से 4 लोगों के साथ कार चालक जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार को पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले कर फिलहाल इस हंगामे को शांत करा आगे की करवाई कर रही है.
पटना से अनिल की रिपोर्ट