Crime in Bihar: चोरों के आतंक ने दी पुलिस को चुनौती, ज्वेलरी दुकान में भीषण चोरी,शटर काट कर 90 लाख का गहना उड़ा ले गए चोर

चोरों ने दुकान का शटर काट करीब 90 लाख की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। डॉग स्क्वॉड की टीम के साथ पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

bihar News
चोरों ने दी पुलिस को चुनौती- फोटो : Reporter

Crime in Bihar: बेखौफ चोरों ने एक ज्वेलरी दूकान को निशाना बनाते हुए दुकान का शटर काट करीब  90 लाख की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटना का पता चलते हीं हड़कंप मच गया है. मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल मेडिकल रोड स्थित ज्वेलरी शॉप का है.जहां देर रात शटर को काटकर चोर अंदर घुसे और फिर तिजोरी को काट कर ज्वेलरी की चोरी कर फरार हो गए और घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी पर पीछे के एक सुनसान जगह पर रखकर सभी सोने और चांदी की सामग्री निकाल कर उसका खाली डब्बा छोड़ कर फरार हो गए.

सूचना मिलने पर डॉग स्क्वॉड की टीम के साथ पुलिस  ने जांच पड़ताल शुरू कर दी  है.घटना के बाद पुरानी जीरोमाइल पर लोगों की भीड़ लग गई.चोरों ने दुकान के लॉकर में रखे गए 25 हजार की नगदी समेत 7500 ग्राम  सोना और 17 KG चांदी के गहने की चोरी कर लिया है.जबकि दुकान में सीसीटीवी नही लगा हुआ था. 

चोरों ने दुकान के शटर को तोड़कर दुकान में प्रवेश किया है.दुकान का ओपनिंग महज 3 महीना पहले ही हुआ था और दुकानदार मूल रूप से डॉक्टर क्लोनी भिखानपुर का रहना वाला है. पुलिस आसपास में लगे सीसी टीवी फुटेज को खंगाले में जुट गई है,ताकि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर की पहचान की जा सके.

घटना को लेकर पीड़ित स्वर्ण व्यवसाई मंटू कुमार ने बताया कि तीन महीना पहले वह दुकान खोला था.कल देर शाम को अपनी दुकान को बंद कर घर चले गए.उस समय तक सब ठीक था और आज सुबह में मेरे मकान मालिक ने मुझे फोन कर सूचना दी कि आपकी दुकान में चोरी हो गई है. चोर करीब 90 लाख से अधिक की संपति उड़ा ले गए.

रिपोर्टर- मणि भूषण शर्मा 


Editor's Picks