Bihar News: अवैध खनन पर चला पुलिस का डंडा, 9 बालू लदे ट्रैक्टर के साथ 6 गिरफ्तार, माफियाओं में मचा हड़कंप
Bihar News: नवादा पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 9 बालू लदे ट्रैक्टर के साथ 6 माफियाओं को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
Bihar News: बिहार पुलिस बालू माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए सरकार के द्वारा कई आदेश जारी किए जाते हैं। इसी कड़ी में नवादा में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। नवादा पुलिस ने 9 बालू लदे ट्रैक्टर के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से माफियाओं में खलबली मच गई।
9 बालू लदे ट्रैक्टर बरामद
दरअसल, मिली जानकारी अनुसार नवादा एसपी अभिनव धीमान के आदेश पर जिले के रोह थाना प्रभारी बसंत कुमार ने अवैध बालू खनन पर शिकंजा कसा है। क्षेत्र के ताजपुर गांव के पास कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे 9 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। साथ ही छह ट्रैक्टर चालकों को गिरफ्तार किया गया। मौके से एक बाइक और आठ मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। गिरफ्तार ट्रैक्टर चालकों में रोह थाना क्षेत्र के सुंदरा गांव निवासी सहदेव यादव का पुत्र राजेश कुमार, कारू यादव का पुत्र सुबोध कुमार, मड़रा निवासी सुखदेव यादव का पुत्र मनोज यादव एवं पिंटू यादव, महरावां गांव निवासी रामचरित्र यादव का पुत्र कमलेश कुमार और रूपौ थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी सुबोध यादव का पुत्र नीतीश कुमार शामिल है।
6 माफिया धराए
थानाध्यक्ष बसंत कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सकरी नदी से अवैध रूप से खनन कर ट्रैक्टरों से बालू की ढुलाई की जा रही है। जिसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई। अचानक पुलिस को देख चालक ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने तत्परता से नौ ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया। उन सभी ट्रैक्टर पर बालू लदा हुआ था। चालान मांगने पर ट्रैक्टर चालक किसी प्रकार का कागजात नहीं दिखा सके। पूछताछ करने पर पता चला कि ताजपुर गांव के पास सकरी नदी घाट से अवैध रूप से बालू खनन कर ले जाया जा रहा है।
ट्रैक्टर मालिकों पर लगेगा जुर्माना
जिसके बाद पुलिस ने सभी नौ ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। वहीं मौके से 6 ट्रैक्टर चालक को दबोच लिया। छापेमारी के दौरान एक बाइक और 8 मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि खनन निरीक्षक अपूर्व कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। ट्रैक्टर मालिकों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए छहों ट्रैक्टर चालकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गई है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट