Bihar News - एक्शन में नवादा पुलिस, अलग अलग मामलों में साढ़े तीन सौ आरोपियों को दबोचा, दो शराब भट्ठियां की ध्वस्त
Bihar News - नवादा जिले की पुलिस ने विभिन्न मामलों में कार्रवाई करते हुए पिछले एक सप्ताह में 346 लोगों को गिरफ्तार की हैं। इसको लेकर नवादा पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया कि हत्या मामले में 08, अनुसूचित जाति-जनजाति मामले में 20, पुलिस पर हमला मे
Bihar News - नवादा जिले की पुलिस ने विभिन्न मामलों में कार्रवाई करते हुए पिछले एक सप्ताह में 346 लोगों को गिरफ्तार की हैं। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया कि 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक जिले में पुलिस द्वारा काफी संख्या गिरफ्तारियां की गई हैं।
उन्होंने बताया कि हत्या मामले में 08, अनुसूचित जाति-जनजाति मामले में 20, पुलिस पर हमला में मामले 02, मद्य निषेध संबंधी मामले में 21 और अन्य गंभीर मामलों में 31 गिरफ्तारियां की गई हैं। वहीं 1303 लीटर देसी शराब, 163 लीटर विदेशी शराब, वाहन अन्तर्गत ट्रैक्टर 08, मोटरसाइकिल 15, झरझरिया गाड़ी 01 एवं टोटो 01, देशी कट्टा 02 एवं जिंदा कारतूस 01, बरामद किए गए।
वही वाहन चेकिंग के दौरान 04 लाख 40 हजार 500 रुपय जुर्माना वसूला गया। अन्य बरामदगी अन्तर्गत तसला-03, चुलाई मशीन-03, गैंस सिलेंडर-04, गैस चूल्हा-04, कटर मशीन-02, भाइबरेटर मशीन-01, महुआ घोल विनष्ट-2890 लीटर बरामद किया गया। साथ ही दो शराब भट्ठियां को ध्वस्त किया गया।
नवादा से अमन की रिपोर्ट