लूटपाट के दौरान हत्या,सीमा विवाद में उलझी पटना पुलिस, वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ केस

बदमाशों ने लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी. मामला दर्ज करने को लेकर दो थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई. वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के बाद मामला दर्ज हुऐ.दीघा थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

BIHAR NEWS
सीमा विवाद में उलझी पटना पुलिस- फोटो : Reporter

Bihar News: राजधानी में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। अपराधी घटनाओं को अंजाम दे फरार हो रहे है। इधर पुलिस हाथ मलते रह जा रही है।पटना में डकैती ,लुट और हत्या के मामले में पटना पुलिस के हाथ अबतक खाली है।ताजा मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र के नकटा दियारा का है जहां बीते 18 नवंबर को राजेश कुमार सिंह निजी बैंक कर्मी को अपराधियों ने अपना निशाना बना गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

बताया जा रहा है कि घटना के बाद के बाद पुलिस अपने अपने सीमा विवाद में उलझी रही।घटना सोनपुर के अकिल पुर ,पहलेजा घाट और दीघा थाना क्षेत्र के नकटा दियारा के चिरैया टोक से नयका टोला की ओर जाने वाली सड़क पर हुई है ।लिहाजा घटना की सूचना अकिल पुर थाना पुलिस को सबसे पहले मिली वो मृतक के शव को लेकर चली गई।हालांकि उसके बाद 3 थाने की पुलिस घटना स्थल के सीमा विवाद में उलझी ।

मामला तब उलझा जब अकीलपुर थाना के जीरो एफआईआर लेकर मृतक राजेश कुमार सिंह के पिता सुरेश सिंह ने बताया कि दीघा थाना पुलिस ने जीरो fir पर केस दर्ज करने से ये कहकर टाल दिया कि ये उनके थाना क्षेत्र का मामला नहीं है। बहरहाल इस मामले पर वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद दीघा थाना में हत्या का मामला दर्ज हुआ है।

फिलहाल इस मामले में पटना पुलिस की कार्रवाई जारी है ।मिली जानकारी के अनुसार मृतक उत्कर्ष फाइनेंस के सीओ राजेश कुमार सिंह घटना वाले दिन अकेले ग्राहकों से रूपए की वसूली के लिए निकले थे और रुपए वसूली कर लौट रहे अजय कुमार सिंह को घात लगाए अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है।मृतक की तलाशी में पुलिस ने उनके पास से 25,990 कैश, डी एल, आधार और पैन कार्ड बरामद किया है जिससे स्पष्ट है कि हत्या लूट या किसी अन्य मकसद से अंजाम दे अपराधी फरार हुए हैं।फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

रिपोर्ट- अनिल कुमार

Editor's Picks