Bihar News : मुजफ्फरपुर में खाना बनाने के दौरान आधा दर्जन घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख

Bihar News : मुजफ्फरपुर में खाना बनाने के दौरान लगी आग से अक्रिब आधा दर्जन घर जल गए. इस अगलगी में लाखों रूपये के सामान जलकर राख हो गए...पढ़िए आगे

Bihar News : मुजफ्फरपुर में खाना बनाने के दौरान आधा दर्जन घर
आधा दर्जन घरों में लगी आग - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक बार फिर भीषण आग लगी की घटना हुई है। जिसमें तकरीबन आधा दर्जन घर जलकर राख हो गये है। वही लाखों रुपए की संपत्ति के नुकसान का आकलन लोगों के द्वारा बताया गया है। बता दे की पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के चैन पकड़ी गांव का है जहां आज खाना बनाने के दौरान अचानक एक घर में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते। तब तक देखते ही देखते आग ने तकरीबन आधा दर्जन घरों पर अपना कहर बरपा दिया।

हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की। लेकिन उनकी यह कोशिश नाकाम साबित हो गई। वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन विभाग की दो छोटी और एक बड़ी गाड़ियां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।  

NIHER

वहीं पूरे मामले को लेकर अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के चैन पकड़ी गांव में खाना बनाने के दौरान लगी। अचानक आग से तकरीबन आधा दर्जन घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया। वही मामले की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

Nsmch

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट