पटना में सरकार की नाक के नीचे नाबालिग से दरिंदगी के बाद संदिग्ध मौत, लोगों का फूटा गुस्सा

नाबालिग बच्ची के कमरे से आपत्तिजनक हालत में शव मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया है ,घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने फुलवारी शरीफ-एम्स रोड पर आगजनी कर फुलवारी पटना एम्स सड़क जाम कर दी. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते ह

BIHAR NEWS
आपत्तिजनक हालत में शव मिलने पर इलाके में हड़कंप- फोटो : Reporter

Bihar News: राजधानी को एक बार फिर शर्मसार करने वाली घटना निकलकर सामने आई है।जहां एक नाबालिग बच्ची के कमरे से आपत्तिजनक हालत में शव मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया है ,आक्रोशित लोगों ने घटना के बाद सड़क जाम कर जमकर बबाल काटा ।मामला पटना के फुलवारी शरीफ थाना को नौसा इलाके में 15 साल की बच्ची का शव मिला जिसकी सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना की जानकारी देते हुए पटना पश्चिमी एसपी शरत आर एस ने बताया कि फुलवारी शरीफ थाना को रविवार देर शाम एक 15 वर्षीय बच्ची का शव कमरे से मिलने की सूचना मिली।बताया जा रहा है कि बच्ची का शव जिस घर से बरामद हुआ है वहां वो मेड का काम करती थी।

मृतक नाबालिग बच्ची अपने घर से काम करने के लिए निकली वहीं समय पर घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की जिसमें उस घर के कमरे में बच्ची के शव को देख पुलिस को सूचना दी।पश्चिमी एसपी शरत आर एस ने कहा कि घटना स्थल पर fsl टीम को साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए बुलाया गया है। 

पश्चिमी एसपी ने कहा कि बच्ची का शव आपत्तिजनक हालत में बरामद किया गया है।परिजनों का आरोप है कि बच्ची के साथ कुछ गलत हुआ है ।पुलिस इस मामले में हर एंगल पर जांच कर रही है।फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।फिलहाल मामले में पुलिस की करवाई जारी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks