BIHAR NEWS : गोपालगंज में मारपीट में जख्मी युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया बवाल
BIHAR NEWS : गोपालगंज में मारपीट में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. जिससे लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा...पढ़िए आगे
GOPALGANJ : बच्चो के विवाद में हुए मारपीट मामले जख्मी एक व्यक्ति की इलाज के दौरान गोरखपुर में मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को लेकर गोपालगंज पहुंचे और हथुआ बाजार मोड स्थित सड़क पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर प्रदर्शन किया। जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित लोगो ने आरोपियों की गिरफ्तारी के मांग पर अड़े रहे। मृतक की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के सिंगह टोला पंडितपुर गांव निवासी सालिक साह के रूप में की गई।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि 6 नवंम्बर की रात बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे। जिन्हें अन्य परिजनो द्वारा तत्काल इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बाद में स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। यहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज शुरू हुआ। लेकिन स्थिति में सुधार ना होते देख डॉक्टर ने गोरखपुर रेफर कर दिया। लेकिन गोरखपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि घटना पिछले 6 तारीख की देर शाम की है। परिजनो ने थाना में लिखित आवेदन देकर पांच लोगो को नामजद आरोपी बनाया है। वही इस मारपीट मामले में एक की मौत हुई है। जिसके बाद परिजनो आक्रोशित होकर सड़क पर शव रखकर सड़क जाम किया गया था। जिसे समझा बुझा कर मामला शांत कराया जा रहा है। इस संदर्भ में प्राथमिक दर्ज कराई गई थी। वही इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर ली है। जबकि पांचवी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट