BIHAR TEACHER NEWS - टेंपो पलटी मारने से शिक्षक व शिक्षिकाएं हुए गंभीर रूप से जख्मी, दो की हालत गंभीर, प्रमाण के लिए हादसे का वीडियो अधिकारियों को भेजा
BIHAR TEACHER NEWS - स्कूल जानें के लिए निकले सात शिक्षक टेंपो पलटने से घायल हो गए. जिसमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं हादसे के बाद भी शिक्षकों को अटेंडेंस की चिंता बनी रही। जिसके लिए उन्होंने हादसे का वीडियो बनाकर अधिकारियों को भेजा
NAWADA - नवादा में टेंपो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई हैं। जहां टेंपो पर सवार सवार शिक्षक एवं शिक्षिकाएं जख्मी हो गए। जिसे इलाज के लिए हिसुआ पीएचसी में भर्ती कराया गया है। ई रिक्शा के पलट जाने से ई रिक्शा पर सवार दो शिक्षक एवं पांच शिक्षिकाएं जख्मी हो गए। सभी स्कूल जा रहे थे इस दौरान यह घटना हुई। स्थानीय लोग एवं मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों के द्वारा इलाज के लिए उन्हें हिसुआ पीएचसी में भर्ती कराया गया।
शिक्षकों ने बताया कि वह सभी हिसुआ से सर्वोदय हाई स्कूल हदसा के लिए जा रहे थे। इस दौरान काशी बीघा के समीप ई रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिसमें रिक्शा पर सवार सभी लोग जख्मी हो गए। जिसमें दो बुरी तरह से जख्मी हुए हैं फिलहाल सभी जख्मी शिक्षकों का इलाज जारी है।
टेंपो पलटी करने के बाद विभाग के खिलाफ शिक्षक ने वीडियो बनाकर किया जारी
जख्मी हालत ने शिक्षकों ने वीडियो भी बनाया है और शिक्षा विभाग के खिलाफ नाराजगी भी जाहिर की है। जहां शिक्षक के द्वारा वीडियो बनाया गया और वीडियो में कहा जाता है कि शिक्षा विभाग के द्वारा हम लोगों को ऑनलाइन के चक्कर में पागल बना दिया गया है। कोई मोहलत नहीं मिला है। शिक्षा विभाग के DEO और DPO सब को वीडियो करके भेजने के लिए शिक्षिका के द्वारा कहा जा रहा है। गाड़ी पलटी करने के बाद शिक्षकों में अपने विभाग के खिलाफ ही नाराजगी देखने को मिला है।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा