Education News: मगध विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्री घोटाले का पर्दाफाश,दो शिक्षक फर्जी डिग्री घोटाले में गिरफ्तार
मगध विश्वविद्यालय के दो शिक्षक फर्जी डिग्री घोटाले में गिरफ्तार किए गए हैं। यह पहला मामला नहीं है, पहले भी ऐसे घोटाले सामने आए हैं।सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु की तो परत दर परत खुलता चला गया
Education News: मगध विश्वविद्यालय में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। विश्वविद्यालय के दो शिक्षकों पर म्यांमार जाकर फर्जी पीएचडी डिग्री बांटने का आरोप लगा है। इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों शिक्षकों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर में मगध विश्वविद्यालय के नाम पर म्यांमार के यंगून में जारी की गई एक पीएचडी डिग्री दिख रही थी। इस डिग्री पर वर्ष 2024 अंकित था और उस समय के कुलपति का हस्ताक्षर भी था। इस मामले की जांच के बाद यह पता चला कि बौद्ध अध्ययन विभाग के अंशकालिक व्याख्याता डॉ. विष्णु शंकर और बोधगया के डॉ. कैलाश प्रसाद इस घोटाले में शामिल थे।
यह पहला मौका नहीं है जब मगध विश्वविद्यालय में इस तरह का घोटाला सामने आया हो। इससे पहले भी कई विदेशियों को बिना वैध प्रक्रिया के पीएचडी डिग्री दी जा चुकी हैं।