HAJIPUR CRIME - वैशाली में छह साल पहले ऑर्केस्ट्रा में युवक की हत्या कर फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
HAJIPUR - छह साल से फरार चल रहे हत्यारोपी को वैशाली जिले के जुड़ावनपुर पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले में छापेमारी कर पारू थाना क्षेत्र के गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी को जुड़ावनपुर थाने की पुलिस अधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई करने को उपरांत कि उसे जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पश्चिमी गांव निवासी बालेश्वर सिंह का पुत्र विकास सिंह है।
विदित हो कि विकास सिंह पर जुड़ावनपुर थाना कांड संख्या 03/18 दिनांक 27/01/18 धारा 302/120(b) और 27 आर्म्स एक्ट मामला दर्ज था और वे लगातार छः साल से हत्या केस में फरार चल रहा था। तभी जुड़ावनपुर थाना अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव को मिली तो टीम गठित कर मुजफ्फरपुर में छापेमारी कर उसे पारू गांव से हिरासत में ले लिया था।
इस संबंध में जुड़ावनपुर थाना अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2018 में 24 जनवरी को गांव में ही ऑर्केस्ट्रा देखने के दौरान आरोपी विकास सिंह से जयप्रकाश सिंह बेटे चंदन सिंह से विवाद हुआ था। इसी दौरान चंदन सिंह को गोली मारकर हत्या हुई थी। और उसके परिवार वालों द्वारा हत्या करने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिससे विकास सिंह फरार चल रहा था। गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
REPORT - RISHAV KUMAR