Crime In Muzaffarpur: डायन का आरोप लगाकर महिला को किया गया अर्धनग्न, जेवरात की भी लूट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

एक महिला को डायन बता कर अर्धनग्न कर जमकर पिटाई की गई, पीड़ित महिला के शिकायत के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है।

 witch
महिला को किया गया अर्धनग्न- फोटो : Reporter

Crime In Muzaffarpur: करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव में एक महिला के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। पीड़िता पर डायन होने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की गई और उसे अर्धनग्न कर दिया गया।

क्या हुआ था?

पीड़िता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया है कि गांव के कुछ लोगों ने उसके घर पर हमला कर दिया और उसे डायन का आरोप लगाते हुए मारपीट की। आरोपियों ने उसके घर में तोड़फोड़ की और नकदी और जेवर भी लूट लिए।

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई

पीड़िता ने प्रेमशंकर शर्मा, आनंद मोहन, मुक्तेश्वर कुमार, आशुतोष कुमार सहित 8-10 अन्य लोगों को आरोपी बनाया है। पुलिस ने पीड़िता और आरोपियों दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच में जुटी

थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा


Editor's Picks