Journalist murder: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की 'हत्या'! सेप्टिक टैंक में पाए गए मृत, हत्याकांड में पुलिस ने तीन को उठाया, सीएम ने जताया शोक

पत्रकर मुकेश चंद्राकर का शव सेप्टिक टैंक में बरामद हुआ है. उनकी हत्या का मामला बताया जा रहा है. घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री ने शोक जताया है.

Journalist Suresh Chandrakar
Journalist mukesh Chandrakar murder- फोटो : news4nation

Journalist murder: भ्रष्टाचार और नक्सल संबंधी मामलों की रिपोर्टिंग करते हुए अपनी विशेष पहचान बनाने वाले पत्रकर मुकेश चंद्राकर का शव मिलने के बाद इसे हत्या का मामला बताया गया है. अब बस्तर पत्रकार हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मुख्य आरोपी मुकेश चंद्राकर की तलाश कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, वह जल्द ही हिरासत में होगा। 


बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। 33 वर्षीय मुकेश चंद्राकर बीजापुर शहर के चट्टनपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्ति पर बने सेप्टिक टैंक में मृत पाए गए। मुकेश एक स्वतंत्र पत्रकार थे और एनडीटीवी में योगदान देने वाले रिपोर्टर भी थे।


कौन थे मुकेश चंद्राकर

मुकेश एक टीवी पत्रकार थे, जो भ्रष्टाचार और नक्सल संबंधी मामलों को सक्रिय रूप से कवर करते थे। वह YouTube पर `बस्तर जंक्शन' चैनल पर विभिन्न अपडेट और सामग्री पोस्ट करते थे, जिसके 159,000 से अधिक यूजर्स थे। उन्होंने 2021 में बीजापुर में मुठभेड़ के बाद माओवादियों द्वारा अपहृत सीआरपीएफ जवानों की रिहाई सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।


छत्तीसगढ़ के सीएम ने जताया शोक

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, "बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या की खबर बेहद दुखद और हृदय विदारक है। मुकेश जी का निधन पत्रकारिता और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।"

Editor's Picks