Bihar Vidhansabha chunav 2025: बिहार चुनाव पर दिल्ली में मंथन, 90 हज़ार बूथों पर सख़्त पहरा,चुनावी रणभूमि की तैयारी शुरु
Bihar Vidhansabha chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में 10 सितंबर को दिल्ली में चुनाव आयोग की अहम बैठक होने जा रही है।..

Bihar Vidhansabha chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में 10 सितंबर को दिल्ली में चुनाव आयोग की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में देशभर के सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) शामिल होंगे, लेकिन सबकी निगाहें बिहार के सीईओ पर टिकी होंगी, क्योंकि इस साल केवल बिहार में ही विधानसभा चुनाव होना है।
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में बिहार की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण और उसकी तैयारी पर बारीक समीक्षा की जाएगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब अंतिम चरण में है। इसके साथ ही आयोग चुनाव से जुड़े कई बड़े मुद्दों पर चर्चा करेगा जिनमें सुरक्षा बलों की तैनाती, मतदान के चरण तय करना, नक्सल प्रभावित इलाक़ों की रणनीति और चुनावी हिंसा पर नियंत्रण प्रमुख एजेंडे रहेंगे।
राज्य में अब तक मतदाता सूची और मतदान केंद्रों का पुनरीक्षण पूरा किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक, बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों के 90,712 बूथों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। आयोग का स्पष्ट संदेश है एक-एक बूथ सुरक्षित होगा और किसी भी अप्रिय घटना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।सबसे अहम तैयारी है एयर एंबुलेंस की तैनाती। चुनावी तनाव और हिंसा की आशंकाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो एयर एंबुलेंस चुनाव के दौरान सक्रिय रहेंगी। एक एयर एंबुलेंस पटना में और दूसरी चुनाव वाले ज़िलों में से किसी रणनीतिक स्थान पर तैनात की जाएगी।
इन एयर एंबुलेंस का इस्तेमाल न केवल चुनावी हिंसा या नक्सली हमले में घायल हुए लोगों के लिए होगा, बल्कि बीमार मतदानकर्मियों और सुरक्षा बलों को भी ग्रामीण इलाक़ों से बड़े अस्पतालों तक तत्काल पहुंचाने में किया जाएगा। पिछली लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह इस बार भी यह व्यवस्था चुनाव आयोग की “आपातकालीन तैयारी” का हिस्सा है।
साफ है कि बिहार चुनाव इस बार केवल सियासी जंग ही नहीं, बल्कि सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की कड़ी परीक्षा भी होगा। दिल्ली की बैठक के बाद यह तय माना जा रहा है कि आयोग जल्द ही चुनाव की तारीख़ों और चरणों पर भी मुहर लगाएगा।