Khagaria Crime News - खगड़िया में वृद्ध को अपराधियों ने गोली मारकर किया जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

Khagaria Crime News - खगड़िया जिलें के गोगरी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने साठ वर्षीय वृद्ध को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी । लोगों ने आनन फ़ानन मे उसे अनुमण्डलीय अस्पताल पहुँचाया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद मरीज कि गंभीर स्थिति को देखते हुए बेह

वृद्ध को मारी गोली
वृद्ध को मारी गोली- फोटो : अमित

KHAGARIA : जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बायपास से जीएन बांध पर जाने वाले रास्ते मे एक साठ वर्षीय वृद्ध को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी । जिसके बाद लोगों ने आनन फ़ानन मे उसे अनुमण्डलीय अस्पताल पहुँचाया। वृद्ध के हाथ और सीने मे गोली लगी है।घायल युवक की पहचान रामपुर निवासी मो .जमशेद के रूप में हुई है। घटना को लेकर घायल के परिजनों ने बताया कि मो. जमशेद बाईपास से होकर जीएन बांध होते हुए अपने घर कि ओर जा रहा था। इस दौरान बेखौफ बदमाशों ने गोली मार दी । 

खगड़िया किया  रेफर 

वहीं इस मामले को लेकर  चिकित्सक ने कहा की प्राथमिक उपचार करने के बाद मरीज कि गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु खगड़िया रेफर कर दिया गया है। वहीं गोगरी थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि मामले कि तहकीकात कि जा रही है।अभी आवेदन नहीं आया है।घटना में शामिल दोषियों  पर उचित कार्यवाही कि जायेगी। अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा।

रिपोर्ट - अमित कुमार 

Editor's Picks