Bihar News: 3 करोड़ रुपए दो नहीं तो... लालू यादव के भतीजे पर रंगदारी मांगने का आरोप, पूर्व मंत्री के करीबी ने दर्ज कराया केस
Bihar News: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र राय पर 3 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। इस मामले में पटना के पीरबहोर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र राय पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है। पटना के पीरबहोर थाने में इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है। आरोप के अनुसार, नागेंद्र राय ने एक व्यक्ति जिसका नाम आकाश गौरव बताया जा रहा है। उससे 3 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और ना देने पर जान से मारने की धमकी दी। आकाश गौरव ने आरोप लगाया है कि नागेंद्र राय ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए पटना छोड़ने के लिए कहा।
3 करोड़ दो या पटना छोड़ों
वहीं पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। आकाश गौरव ने आरोप लगाया है कि नागेंद्र राय ने पहले उसको फोन पर पटना छोड़ कर जाने के लिए कहा या फिर 3 करोड़ रुपए देने को कहा। आरोपी ने आकाश गौरव को कहा है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो उसके और उसके पूरे परिवार को जान से मरवा देगा। आकाश पूर्व मंत्री का करीबी बताया जा रहा है।
पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी
मालूम हो कि, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के भतीजे नागेंद्र राय पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री के करीबी ने केस दर्ज कराया है। आकाश गौरव ने 3 करोड़ की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कराया है। पीरबहोर थाना में केस दर्ज कराया गया है। आकाश बिहारी साव लेन में रहते हैं। दर्ज केस में आकाश ने कहा है कि 12 दिसंबर की रात को रूपसपुर थाना के गोला रोड में रहने वाले नागेंद्र राय ने 93045 02790 नंबर से कॉल किया था।
पटना से अनिल की रिपोर्ट