Bihar News : मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात अपराधी को दुर्घटनाग्रस्त पिकअप से सामान की चोरी करते दबोचा

Bihar News : मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हाथ है। दरअसल कई कांडों में वांक्षित जिस अपराधी को पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी। वह पिकअप से सामान की चोरी करते पकड़ा गया....पढ़िए आगे

Bihar News : मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात अपराधी को दुर्घटनाग्रस्त पिकअप से सामान की चोरी करते दबोचा
कुख्यात अपराधी गिरफ्तार - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में बढ़ते अपराध के ग्राफ को देखते हुए अब पुलिस ने भी कमर कस लिया है। इसी कड़ी में पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी दौरान मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना प्रभारी रोहन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर दरभंगा फोर लेन पर स्थित नोवेल अस्पताल के समीप दुर्घटनाग्रस्त पिकअप से एक अपराधी चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है।

सूचना प्राप्त होते ही अहियापुर थाना की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच एक अपराधी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी से जब पुलिस ने पूछताछ शुरू किया तो पुलिस के होश उड़ गए। क्योंकि जिस अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह पहले से ही कई कांडों में वांछित था।

गिरफ्तार अपराधी की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के विजय छपड़ा निवासी गरीबनाथ कुमार के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी विक्रम सिहार ने बताया कि अहियापुर थाना की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि मुजफ्फरपुर दरभंगा फोर लेन पर स्थित नोवेल अस्पताल के समीप एक दुर्घटनाग्रस्त पिकअप से चोरों द्वारा चोरी की जा रही है।

सूचना के सत्यापन के लिए पहुंची पुलिस ने मौके से एक अपराधी गरीबनाथ कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी पर पूर्व से भी कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल गिरफ्तार अपराधी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks